शादी की बुकिंग लेने वाले होटलों से वसूलेंगे व्यावसायिक दर से यूडी टैक्स!
जयपुर
शादी-ब्याह, सगाई समारोह व जन्मदिन पार्टी के आयोजन कराने वाले होटलों को विवाह स्थल की श्रेणी में शामिल करने की तैयारी शुरू हो गई है। साथ ही, नगर निगम इन होटलों को व्यावसायिक की श्रेणी में मानते हुए नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) भी व्यावसायिक दर से वसूल करेगा। इससे पहले निगम ऐसे होटलों को चिह्नित करने के लिए शहरभर में अभियान चलाएगा।
नगर निगम मुख्यालय में बुधवार को राजस्व वसूली को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी जोन के राजस्व अधिकारियों (आरओ) सहित कर वसूली में लगे अधिकारी शामिल हुए। बैठक में राजस्व उपायुक्त प्रथम नवीन भारद्वाज ने निगम में राजस्व वसूली को लेकर टारगेट दिया।
जोन वार 10 करोड़ रुपए का टारगेट
उन्होंने अधिकारियों को हर माह जोनवार 10-10 करोड़ रुपए राजस्व वसूली के निर्देश दिए। इसके लिए बैठक में राजस्व वसूली को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई।
शहर में सिर्फ 600 होटल पंजीकृत
शहर में करीब ढाई से तीन हजार होटल हैं। इनमें करीब 600 होटल ही पंजीकृत हैं। अब सभी होटलों का सर्वे कराया जा रहा है। इनमें उन होटलों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जिनमें शादी समारोह, जन्मदिन व सगाई समारोह आदि आयोजन होते हैं। उन्हें अब विवाह स्थल पंजीयन के तहत रजिस्ट्रेशन करने की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं ऐसे होटलों को व्यावसायिक दर से यूडी टैक्स वसूल किया जाएगा। निगम अभी तक बजट होटलों से वाणिज्यिक दर से ही यूडी टैक्स वसूल करता है।
बैठक में ये भी निर्णय
राजस्व शाखा से जुड़ा फील्ड में रहने वाला हर अधिकारी यूडी टैक्स के दायरे में आने वाली प्रतिदिन 5-5 नई संपत्तियां चिह्नित करेगा।
निगम उन संपत्तियों को भी चिह्नित करेगा, जिन्होंने भू-उपयोग परिवर्तन कर लिया और टैक्स आवासीय श्रेणी का ही जमा करा रहा है।
हर साल टैक्स देने वाले लोगों का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा।
इनका कहना है
वर्ष 2019-20 के राजस्व वसूली को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। फील्ड में रहने वाले अधिकारियों को सर्वे कर यूडी टैक्स के दायरे में आने वाली 5 नई संपत्तियां रोजाना चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। होटलों, अस्पतालों, रेस्टोरेंट व स्कूलों के सर्वे के लिए एक-एक सप्ताह चिह्नित किया जाएगा।
नवीन भारद्वाज, उपायुक्त राजस्व प्रथम
दैनिक चमकता राजस्थान
जयपुर
शादी-ब्याह, सगाई समारोह व जन्मदिन पार्टी के आयोजन कराने वाले होटलों को विवाह स्थल की श्रेणी में शामिल करने की तैयारी शुरू हो गई है। साथ ही, नगर निगम इन होटलों को व्यावसायिक की श्रेणी में मानते हुए नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) भी व्यावसायिक दर से वसूल करेगा। इससे पहले निगम ऐसे होटलों को चिह्नित करने के लिए शहरभर में अभियान चलाएगा।
नगर निगम मुख्यालय में बुधवार को राजस्व वसूली को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी जोन के राजस्व अधिकारियों (आरओ) सहित कर वसूली में लगे अधिकारी शामिल हुए। बैठक में राजस्व उपायुक्त प्रथम नवीन भारद्वाज ने निगम में राजस्व वसूली को लेकर टारगेट दिया।
जोन वार 10 करोड़ रुपए का टारगेट
उन्होंने अधिकारियों को हर माह जोनवार 10-10 करोड़ रुपए राजस्व वसूली के निर्देश दिए। इसके लिए बैठक में राजस्व वसूली को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई।
शहर में सिर्फ 600 होटल पंजीकृत
शहर में करीब ढाई से तीन हजार होटल हैं। इनमें करीब 600 होटल ही पंजीकृत हैं। अब सभी होटलों का सर्वे कराया जा रहा है। इनमें उन होटलों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जिनमें शादी समारोह, जन्मदिन व सगाई समारोह आदि आयोजन होते हैं। उन्हें अब विवाह स्थल पंजीयन के तहत रजिस्ट्रेशन करने की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं ऐसे होटलों को व्यावसायिक दर से यूडी टैक्स वसूल किया जाएगा। निगम अभी तक बजट होटलों से वाणिज्यिक दर से ही यूडी टैक्स वसूल करता है।
बैठक में ये भी निर्णय
राजस्व शाखा से जुड़ा फील्ड में रहने वाला हर अधिकारी यूडी टैक्स के दायरे में आने वाली प्रतिदिन 5-5 नई संपत्तियां चिह्नित करेगा।
निगम उन संपत्तियों को भी चिह्नित करेगा, जिन्होंने भू-उपयोग परिवर्तन कर लिया और टैक्स आवासीय श्रेणी का ही जमा करा रहा है।
हर साल टैक्स देने वाले लोगों का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा।
इनका कहना है
वर्ष 2019-20 के राजस्व वसूली को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। फील्ड में रहने वाले अधिकारियों को सर्वे कर यूडी टैक्स के दायरे में आने वाली 5 नई संपत्तियां रोजाना चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। होटलों, अस्पतालों, रेस्टोरेंट व स्कूलों के सर्वे के लिए एक-एक सप्ताह चिह्नित किया जाएगा।
नवीन भारद्वाज, उपायुक्त राजस्व प्रथम
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment