डिंपल कपाड़िया को मिली हॉलीवुड के डायरेक्टर की फिल्म
हॉलीवुड के ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर क्रिस्टफर नोलन जिन्होंने ‘डंकर्क’, ‘इंटर्स्टेलर’ और ‘द डार्क नाइट राइज़ेस’ जैसी फिल्में बनाई हैं ।
उनकी अगली फिल्म आ रही हैं- ‘टेनेट’. और इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया को कास्ट कर लिया गया है, जब से ये बात बाहर आई है, अनिल कपूर, गुनीत मोंगा (ऑस्कर विनर फिल्ममेकर) समेत कई सिलेब्रिटीज़ ने डिंपल को बधाई देने के लिए ट्वीट किए हैं ।
फिल्म ‘टेनेट’ के प्रोड्यूसर वार्नर ब्रदर्स ने फिल्म का नाम और स्टारकास्ट अनाउंस की, जिसमें डिंपल कपाड़िया के साथ हॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल थे जो मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे ।
इन एक्टर्स के नाम जानने के बाद आप ज़्यादा अच्छे से समझ पाएंगे कि आखिर बॉलीवुड डिंपल के इस फिल्म का पार्ट बनने पर इतना खुश क्यों नज़र आ रहा है. लिस्ट ये रही ।
1. रॉबर्ट पैटिनसन- रॉबर्ट को ट्वाइलाईट सागा सीरीज़ और हैरी पॉटर सीरीज़ की फिल्मों के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाता है ।
2. जॉन डेविड वॉशिंगटन- जॉन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और मशहूर एक्टर डेंज़ेल वॉशिंगटन के बेटे हैं, 2018 में ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म ‘ब्लैकक्लैंसमैन’ में जॉन ने जासूस का लीड रोल निभाया था ।
3. माइकल केन- नोलन की तकरीबन हर फिल्म में नज़र आने वाले माइकल इस फिल्म में भी हैं. ब्रिटिश फिल्म आइकॉन कहलाने वाले माइकल ने अपने 70 साल के सिनेमाई करियर में करीब 130 फिल्में की हैं. इनके तमाम रोल्स में से ‘बैटमैन ट्रिलजी’ में किया कैरेक्टर यादगार है, इस फिल्म में उन्होंने ब्रूस वेन के पिता समान एडवाइज़र एल्फ्रेड पेनीवर्थ का रोल किया था ।
4. केनेथ ब्रैनग- केनेथ ऑस्कर विनर एक्टर-डायरेक्टर हैं. ये शेक्सपियर के ‘हेमलेट’, ”ऑथेलो’ जैसे प्लेज़ पर कई फिल्में बना और उनमें एक्टिंग कर चुके हैं, 2011 में आई फिल्म ‘थॉर’ इन्होंने ही डायरेक्ट की थी ।
5. ऐरॉन टेलर जॉनसन- ऐरॉन को ‘अवेंजर्स’ फिल्म सीरीज़ में क्विक सिल्वर का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. वैसे वो एक्टर होने के साथ स्क्रीन राइटर भी हैं. उन्होंने कई टीवी सीरीज़ भी लिखी हैं ।
6. क्लीमेंस पोसी- क्लीमेंस फ्रेंच एक्ट्रेस हैं, ‘हैरी पॉटर सीरीज़’, ‘127 आवर्स’ जैसी फिल्मों में निभाए रोल्स के लिए जानी जाती हैं ।
7. एलिज़ाबेथ डेबिकी- मार्वल स्टूडियो की फिल्में देखी हैं तो एलिज़ाबेथ को ज़रूर पहचान जाएंगे, एलिज़ाबेथ फिल्म ‘गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी 2’ और ‘गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी 3’ में आयेशा का किरदार निभा चुकी हैं ।
क्या है फिल्म का बेसिक प्लाट
टेनेट का मतलब होता है सिद्धांत, धर्म या दर्शन से संबंध रखने वाला, ‘टेनेट’ एक एक्शन फिल्म बताई जा रही है, जो जासूसी की दुनिया पर आधारित होगी. फिल्म का स्क्रीनप्ले क्रिस्टफर नोलन ने ही लिखा है ।
‘टेनेट’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है, बताया जा रहा है कि शूटिंग 7 देशों में की जाएगी, 17 जुलाई, 2020 को इसे रिलीज़ किया जाएगा ।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment