इंग्लैंड में दबाव झेलना सबसे जरूरी :- कोहली
मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, कोहली ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों को झेलने से ज्यादा जरूरी है, वहां पर वर्ल्डकप के दबाव को झेलना। शास्त्री ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का टूर्नामेंट में बड़ा रोल होगा, खासतौर पर उन छोटे-छोटे मौकों पर जहां से वे मैच को बदल सकते हैं, भारतीय टीम बुधवार सुबह 4 बजे इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
मुख्य कोच रवि शास्त्री और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए, इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं।
भारतीय टीम को 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।
विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हमारी टीम बहुत बेहतर स्थिति में ,हमने आईपीएल खेला है, उसमें भी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
रवि शास्त्री ने कहा, हमने पिछले 5 साल में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है, वर्ल्ड कप एक मंच है, जहां हमें बेहतर प्रदर्शन करना है और उसका लुत्फ उठाना है।
अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित तौर पर हमारे चांस अच्छे हैं। जैसा कि विराट ने कहा कि कोई भी टीम जीत सकती है।
वेस्टइंडीज को यदि आप देखें तो कागज में वह किसी भी अन्य टीम से मजबूत है, यदि हम अपनी पूरी क्षमता से खेले तो वर्ल्ड कप वापस आ सकता है।
यह एक कड़ा मुकाबला है, यहां तक कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी 2015 के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं’
टीम में कोई बदलाव नहीं
बीसीसीआई ने 17 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, इसके बाद कई अन्य देशों ने भी टीम का ऐलान किया।
इनमें पाकिस्तान, इंग्लैंड सहित कई टीमों ने बाद में बदलाव भी किए, हालांकि, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केदार जाधव आईपीएल में चोटिल हो गए थे। अब वे भी फिट हैं।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment