मायावती को गैंगरेप पर बोलने का हक, पीएम मोदी को नहीं : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि मायावती को दलित महिला के साथ हुए गैंगरेप पर बोलने का अधिकार है, लेकिन मोदी को नहीं, क्योंकि भाजपा शासित राज्यों में दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। गहलोत ने अपने निवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो अप्रेल, 2018 को भारत बंद के दौरान एक ही दिन में 350 मुकदमे दर्ज हुए थे और लोगों को पता है कि दलित विरोधी कौन है और पिछले पांच साल के भाजपा राज में क्या हुआ यह भी सब जानते हैं। मायावती के समर्थन वापस लेने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में विचार करने की बात कही है ना कि समर्थन वापस लेने की, बाकी भविष्य किसे पता है, लेकिन हमें राजस्थान में बीएसपी का समर्थन हासिल है और यह जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का युवा ज्यादा जातीवादी हो गया है। स्वतंत्रता के बाद जिस जातीवादी व्यवस्था को समाप्त होना चाहिए था वह दुर्भाग्य से और गहरी हो गई।
बदला ले रहे हैं मोदी
गहलोत ने कहा उनके एआईसीसी महासचिव रहते भाजपा गुजरात में मुश्किल से ही सरकार बना पाई थी। इसी का बदला लेने के लिए मोदी और अमित शाह व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। दरअसल वह 23 मई को आने वाले परिणाम से डरे हुए हैं। पीएम प्रचार में थानागाजी की घटना का जिक्र तो कर रहे हैं, लेकिन भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी पर कुछ नहीं बोल रहे।
पीडि़त परिवार पर भाजपा नेता का दबाव
गहलोत ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा नेता हेमसिंह भडाना पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने पीडि़त परिवार मामले को दबाने के लिए सौदेबाजी की कोशिश की।
यदि पीडि़त परिवार पर कोई दबाव है तो उन्हीं की ओर से है। भडाना के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुख्ता सबूत होने पर कार्रवाई जरूर होगी।
लोकतंत्र है तो ही जातीय सेना
राज्य में जातीय उभार उत्पन्न करने की कोशिशों पर सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सबको आजादी है, लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी को हराना जरूरी है।
लोकतंत्र है तो ही जातीय सेना
राज्य में जातीय उभार उत्पन्न करने की कोशिशों पर सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सबको आजादी है, लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी को हराना जरूरी है।
हमें भीम आर्मी, हनुमान बेनीवाल सेना या किरोड़ी मीणा सेना की चिंता नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह लोकतंत्र है। लेकिन यदि मोदी फिर से जीतते हैं तो यह आजादी खत्म हो जाएगी।
आरएसएस ने पांच साल सत्ता सुख भोगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो भाजपा व आरएसएस एक ही हैं लेकिन वह मोहन भागवत को सलाह देना चाहते हैं कि वह इस पर विचार करें। आरएएस ने पांच साल सत्ता सुख भोगा है इसलिए ही वह एक बार फिर से मोदी को जिताने में लगे हुए हैं।
जो इतिहास को तोड़ेगा-मरोड़ेगा, वह इतिहास नहीं बना पाएगा
राज्य के स्कूल पाठ्यक्रम में सावरकर के अंग्रेजों से माफी मांगने की बात पढ़ाए जाने की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो मैं बरसों से सुनता रहा हूं।
आरएसएस ने पांच साल सत्ता सुख भोगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो भाजपा व आरएसएस एक ही हैं लेकिन वह मोहन भागवत को सलाह देना चाहते हैं कि वह इस पर विचार करें। आरएएस ने पांच साल सत्ता सुख भोगा है इसलिए ही वह एक बार फिर से मोदी को जिताने में लगे हुए हैं।
जो इतिहास को तोड़ेगा-मरोड़ेगा, वह इतिहास नहीं बना पाएगा
राज्य के स्कूल पाठ्यक्रम में सावरकर के अंग्रेजों से माफी मांगने की बात पढ़ाए जाने की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो मैं बरसों से सुनता रहा हूं।
उन्होंने कहा कि सिलेबस तय करने के लिए कमेटियां बनाए जाने की बात पर बहस होती रही है। पूरे देश में जब भी सरकार बदलती है तो सिलेबस की समीक्षा के लिए भी कमेटियां बनती हैं, लेकिन चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो जो भी इतिहास को तोडऩे-मरोडऩे की कोशिश करेगा वह कभी भी इतिहास नहीं बना पाएगा।
दैनिक चमकता राजस्थान
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment