पार्क से महिला को बेल्ट से पीटा वीडियो हुआ वायरल , अब सस्पेंड
फ़रीदाबाद में बल्लभगढ़ के एक पुलिस स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, मामला बल्लभगढ़ के आदर्श नगर पुलिस थाने का है।
वीडियो महीनों पुराना है, लेकिन वायरल 26 मई के आस-पास होना शुरू हुआ, करीब 4 मिनट का ये वीडियो दर्दनाक है।
एक महिला पार्क में बैठी है, पार्क बैठने की जगह है, हम सब पार्क जाते हैं, एक शब्द होता है क़ानूनी और दूसरा शब्द होता है ग़ैर-कानूनी।
ये कैसे पता चलेगा कि पार्क में बैठना क़ानूनी है कि नहीं, इसके लिए बाक़ायदा लिखित में भारतीय दंड संहिता है, अंग्रेज़ी में इसे इंडियन पीनल कोड और उर्दू में ताज़िरात-ए-हिंद कहते हैं, और इस क़ानून की क़िताब में पार्क में बैठना ऐसा काम नहीं है, जिसके लिए किसी औरत को उठाकर थाने लाया जाए, और आसान शिकार देखकर पूरा पुलिस थाना अपने दिमाग की भभकती फ्रस्ट्रेशन उस औरत पर उतार दे।
लेकिन हमारे यहां पुलिस अपने मैनुअल के हिसाब से चलती है, और उन पुलिसवालों का मैनुअल सिखाता है कि अगर देर रात पार्क में अकेली औरत दिख गई तो ये ‘मौक़ा’ किसी हाल में छोड़ना नहीं चाहिए, क़ानून-वानून गया चूल्हे-भाड़ में।
एक कमज़ोर महिला है, ताक़त का प्रतीक एक पुलिस थाना है, और अंदर कुछ कुंठित पुलिस वाले हैं, एक के हाथ में बेल्ट जैसा कुछ है।
जिसे वो भांजने के लिए लालायित है, और रह रहकर अपने थर्ड डिग्री दिमाग़ का आई कार्ड दिखाता रहता है, पूरा पुलिस थाना मिलकर महिला से कोई मोबाइल नंबर पूछ रहा है।
एक पुलिस वाला उसे ‘लिटाने’ की धमकी देता भी सुना जा सकता है, मतलब अगर बेल्ट की धुनाई से नहीं मानी तो वही करेंगे जो करने के लिए यहां लाए थे, क्योंकि वीडियो तो सिर्फ़ चार मिनट कुछ सेकंड का है, कौन कह सकता है कि उसके आगे क्या हुआ।
पुलिसवालों ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया था, वो कहीं से लीक हो गया, और पुलिस की थू-थू हो गई, ऐक्शन तो लेना ही था।
आदर्श नगर पुलिस थाने में टोटल 5 लोग दोषी पाए गए, दो हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड हुए हैं, और तीन पीएसओ बर्ख़ास्त कर दिए गए हैं।
लेकिन सवाल यही है कि ऐसी खूंखार पुलिसिया रातों के और कितने वीडियो होंगे, जो अब तक लीक नहीं हुए, और आज भी पार्कों में शिकार बदस्तूर जारी होगा।
पुलिस वालों को क़ानून की भाषा समझनी समझानी चाहिए, इससे पार्कों में देर रातों को बैठी औरतों की ज़िंदगी और आसान होगी।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment