रोहित शर्मा ने शिखर धवन को बताया सबसे घटिया …
विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ट्रंप कार्ड साबित होंगे, वन-डे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इस एकमात्र बल्लेबाज को जमाना 'हिटमैन' के नाम से जानता है।
अब इसी खिलाड़ी ने 30 मई से शुरू होने जा रहे विश्व कप से पहले अपने ही टीममेट्स के कई राज दुनिया के सामने खोल दिए हैं।
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला वार्म अप मैच खेल हार चुकी है और दूसरा वार्म मैच 28 मई को बांग्लादेश के साथ खेलना है, दूसरे मैच से पहले आइसीसी ने भारत के वाईस कैप्टन रोहित शर्मा से टीम मेंबर्स के राज जाने हैं, रोहित शर्मा ने इन सवालों पर क्या जवाब दिए आज आपको बताते हैं।
कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा सेल्फी लेता है? - हार्दिक पंड्या
सबसे खराब डांस कौन करता है? - हार्दिक पंड्या
भारतीय टीम का कौन सा खिलाड़ी कराओके बजते ही माइक पकड़ लेता है? - शिखर धवन
रोमांटिक कॉमेडी कौन एन्जॉय करता है?- भुवनेश्वर कुमार
सबसे घटिया रूम-मेट? - शिखर धवन
जो हर वक्त जिम में रहता है?- विराट कोहली
सबसे बड़ा कॉफी प्रेमी? - रोहित शर्मा
बस पकड़ने के लिए कौन लेट होते हैं?- खिलाड़ियों में से कोई नहीं. संजय बांगर लेट रहते हैं.
कौन हर वक्त फोन पर रहता है? -कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment