चमकता राजस्थान , जयपुर।
वैशाली नगर स्थित रॉक द साल्ट कैफे में टी टेस्टिंग इवेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि होने के नाते पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने शामिल होकर मीडिया के सामने टी टेस्टिंग इवेंट के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
इसमें कोलकाता के बागान की व्हाइट टी, हर्बल, ट्रॉपिकल ग्रीन एंड ब्लैक टी में आम, पान, चॉकलेट, लीची एंड रोज, एप्पल, पैशनफ्रूट्स समेत 20 तरह के फ्लैवर्स डिस्प्ले किए गए। वेजिटैरियन मल्टी-कुजिन रेस्टोरेंट की ऑनर अनीशा नैनावती ने बताया कि इन फ्लैवर्स में कोलकाता के बागान की व्हाइट टी, हर्बल, ट्रॉपिकल ग्रीन एंड ब्लैक टी में आम, पान, चॉकलेट, लीची एंड रोज, एप्पल, पैशनफ्रूट्स स्पेशल हैं। श्रीमती अनीशा नैनावती को धन्यवाद व बधाई दी तथा मीडिया कोऑर्डिनेशन के लिए पत्रकार श्री पूनम चंद्रा जी का आभार व्यक्त किया
वैशाली नगर स्थित रॉक द साल्ट कैफे में टी टेस्टिंग इवेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि होने के नाते पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने शामिल होकर मीडिया के सामने टी टेस्टिंग इवेंट के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
इसमें कोलकाता के बागान की व्हाइट टी, हर्बल, ट्रॉपिकल ग्रीन एंड ब्लैक टी में आम, पान, चॉकलेट, लीची एंड रोज, एप्पल, पैशनफ्रूट्स समेत 20 तरह के फ्लैवर्स डिस्प्ले किए गए। वेजिटैरियन मल्टी-कुजिन रेस्टोरेंट की ऑनर अनीशा नैनावती ने बताया कि इन फ्लैवर्स में कोलकाता के बागान की व्हाइट टी, हर्बल, ट्रॉपिकल ग्रीन एंड ब्लैक टी में आम, पान, चॉकलेट, लीची एंड रोज, एप्पल, पैशनफ्रूट्स स्पेशल हैं। श्रीमती अनीशा नैनावती को धन्यवाद व बधाई दी तथा मीडिया कोऑर्डिनेशन के लिए पत्रकार श्री पूनम चंद्रा जी का आभार व्यक्त किया
0 comments:
Post a comment