आशिकी 2 ,एक विलेन, हैदर ,स्त्री जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली बॉलीवुड की खुबसूरत व मासूम अदाकारा श्रद्धा कपूर जल्द ही साउथ के सुपरस्टार बाहुबली फेम प्रभास के साथ एक्शन थ्रिलर मूवी साहो में नजर आएगी जो स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित हो रही है! फिल्म की पब्लिसिटी के दौरान हमारी श्रद्धा से मुलाकात हुई जिसमें हमने उनसे साहो फिल्म के बारे में बात की जिसके संपादित अंश इस प्रकार है..
फिल्म में क्या रोल है आपका?
मैं अपने में कैरियर पहली बार एक पुलिस अफसर का रोल करने जा रही हूं और मैं काफी एक्साइटेड हूं और बहुत ही अच्छा अवसर है ये मेरे लिए ।पहली बार एक हिन्दू तेलुगू बाईलिंगवल फिल्म में काम कर रही हूँ जो आगे और भी भाषाओं मे डब होंगी ! यह रोल निभाना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि पुलिस हमारे देश के लिए इतना कुछ करती है। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें रेप्रिजेंट कर रही हूं। बाकि मै फिल्म में अपने रोल के बारे में कुछ डिसक्लोज नहीं करूंगी ,उसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी !
साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ आपका फिल्म में रोमांटिक ऐंगल है जिनकी ये डेब्यूट फिल्म है बॉलीवुड में , उनके साथ काम करके कैसा फिल कर रही हो?
मै बहुत एक्साइटेड थी कि मुझे प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल रहा था! बहुत अच्छा महसूस कर रही हूँ उनके साथ काम करके! मै काफी लकी हूँ कि और पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हूँ जिसे फिल्म में प्रभास के साथ पेयरिंग अप का मौका मिला! वो बहुत अच्छे इन्सान है ,बहुत डाउन टू अर्थ है, बहुत प्रोफेशनल है और काफी मजा आया उनके साथ काम करके!
सुना है साहब फिल्म करने से पहले आप प्रभास से पर्सनल कभी मिली भी नहीं थी?
सच कह रहे हैं आप, मैने प्रभास की फिल्में जरूर देखी थी मगर मिलने के लिए काफी बेकरार या एक्साइटेड थी! प्रभास के साथ पहली मीटिंग में ही उन्होने मेरा दिल जीत लिया! प्रभास मुझसे बहुत अच्छे से मिले और पहली मुलाकात से ही प्रभास मेरे लिए काफी केयरिंग थे, प्रभास ने मुझे कहा कि आप काफी थक गयी होंगी, आपको भूख लगी होगी चलाए खाना खाते हैं! उसके बाद प्रभास ने मेरे लिए आन्ध्रप्रदेश की मशहूर बिरियानी मंगवाई और उन्होने सात अलग अलग चटनी के साथ डोसा भी मँगवाया! मै ये जानकर बहुत खुश हुई कि प्रभास भी मेरी तरह खाना खाने के शौकीन है और हम दोनों में काफी सिमलेरिटीज भी थी!
ऐक्शन सीन्स करने के लिए क्या आपको कोई खास ट्रेनिंग करनी पड़ी? ट्रेलर में फिल्म के ऐक्शन सिक्वेंसेज की बहुत तारीफ हो रही है, कुछ बताना चाहूंगी फिल्म के एक्शन सीन्स के बारे में?
नहीं कोई स्पेशल ट्रेनिंग नहीं लेनी पड़ी क्योंकि फिल्म बागी के लिए मै मार्शल आर्ट सीख चुकी थी! स््र में फिल्म के ऐक्शन सीन्स की शूटिंग हुई! फिल्म के एक्शन सीन्स पर नब्बे करोड़ रुपये खर्च किए गए ! फिल्म में एक्शन सीन्स के लिए लक्जरी कारों का भी उपयोग किया गया! इन स्टंट सीन्स को इन्टरनेशनल स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स के दिशा निर्देश में शूट किया गया और स्टंट सीन्स को रियलिस्टीक टच देने के लिए 37 कार व 5 ट्रक का इस्तेमाल किया गया और इनकी धज्जियां भी उड़ाई गई ! एक्शन फिल्म करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और इस फिल्म में भी रहा!
आप जल्द ही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक करने वाली है उसके बारे में आप क्या ट्रेनिंग ले रही हैं ?
एक्चुली उसके लिए ट्रेनिंग काफी करनी है, और ये तभी शुरू करेंगे जब मै अच्छे से खेल पाऊं! मै इसके लिए हार्ड वर्क कर रही हूँ और मुझे इसके लिए बैडमिंटन खेल में कम समय में काफी परफैक्ट होना पड़ेगा! साइना नेहवाल एक चैम्पियन है और काफी सालों से भारत के लिए काफी अच्छा परफोरमेंस दे रही है इसलिए उनका रोल ऑनस्क्रीन करना रियल में काफी चुनौतीपूर्ण और कठिन है और कोशिश कर रही हूँ कि अपना शत प्रतिशत दे पाऊं!अब मेरी फिल्मों के बारे में राय बदल रही है, अब मै वैसे फिल्में नहीं करना चाहती जैसी मै कर चुकी हूँ, फिलहाल मै साहो पर ज्यादा ध्यान दे रही हूँ क्योंकि ये फिल्म मेरे लिए काफी अहमियत रखती है!
फिल्म में क्या रोल है आपका?
मैं अपने में कैरियर पहली बार एक पुलिस अफसर का रोल करने जा रही हूं और मैं काफी एक्साइटेड हूं और बहुत ही अच्छा अवसर है ये मेरे लिए ।पहली बार एक हिन्दू तेलुगू बाईलिंगवल फिल्म में काम कर रही हूँ जो आगे और भी भाषाओं मे डब होंगी ! यह रोल निभाना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि पुलिस हमारे देश के लिए इतना कुछ करती है। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें रेप्रिजेंट कर रही हूं। बाकि मै फिल्म में अपने रोल के बारे में कुछ डिसक्लोज नहीं करूंगी ,उसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी !
साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ आपका फिल्म में रोमांटिक ऐंगल है जिनकी ये डेब्यूट फिल्म है बॉलीवुड में , उनके साथ काम करके कैसा फिल कर रही हो?
मै बहुत एक्साइटेड थी कि मुझे प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल रहा था! बहुत अच्छा महसूस कर रही हूँ उनके साथ काम करके! मै काफी लकी हूँ कि और पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हूँ जिसे फिल्म में प्रभास के साथ पेयरिंग अप का मौका मिला! वो बहुत अच्छे इन्सान है ,बहुत डाउन टू अर्थ है, बहुत प्रोफेशनल है और काफी मजा आया उनके साथ काम करके!
सुना है साहब फिल्म करने से पहले आप प्रभास से पर्सनल कभी मिली भी नहीं थी?
सच कह रहे हैं आप, मैने प्रभास की फिल्में जरूर देखी थी मगर मिलने के लिए काफी बेकरार या एक्साइटेड थी! प्रभास के साथ पहली मीटिंग में ही उन्होने मेरा दिल जीत लिया! प्रभास मुझसे बहुत अच्छे से मिले और पहली मुलाकात से ही प्रभास मेरे लिए काफी केयरिंग थे, प्रभास ने मुझे कहा कि आप काफी थक गयी होंगी, आपको भूख लगी होगी चलाए खाना खाते हैं! उसके बाद प्रभास ने मेरे लिए आन्ध्रप्रदेश की मशहूर बिरियानी मंगवाई और उन्होने सात अलग अलग चटनी के साथ डोसा भी मँगवाया! मै ये जानकर बहुत खुश हुई कि प्रभास भी मेरी तरह खाना खाने के शौकीन है और हम दोनों में काफी सिमलेरिटीज भी थी!
ऐक्शन सीन्स करने के लिए क्या आपको कोई खास ट्रेनिंग करनी पड़ी? ट्रेलर में फिल्म के ऐक्शन सिक्वेंसेज की बहुत तारीफ हो रही है, कुछ बताना चाहूंगी फिल्म के एक्शन सीन्स के बारे में?
नहीं कोई स्पेशल ट्रेनिंग नहीं लेनी पड़ी क्योंकि फिल्म बागी के लिए मै मार्शल आर्ट सीख चुकी थी! स््र में फिल्म के ऐक्शन सीन्स की शूटिंग हुई! फिल्म के एक्शन सीन्स पर नब्बे करोड़ रुपये खर्च किए गए ! फिल्म में एक्शन सीन्स के लिए लक्जरी कारों का भी उपयोग किया गया! इन स्टंट सीन्स को इन्टरनेशनल स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स के दिशा निर्देश में शूट किया गया और स्टंट सीन्स को रियलिस्टीक टच देने के लिए 37 कार व 5 ट्रक का इस्तेमाल किया गया और इनकी धज्जियां भी उड़ाई गई ! एक्शन फिल्म करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और इस फिल्म में भी रहा!
आप जल्द ही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक करने वाली है उसके बारे में आप क्या ट्रेनिंग ले रही हैं ?
एक्चुली उसके लिए ट्रेनिंग काफी करनी है, और ये तभी शुरू करेंगे जब मै अच्छे से खेल पाऊं! मै इसके लिए हार्ड वर्क कर रही हूँ और मुझे इसके लिए बैडमिंटन खेल में कम समय में काफी परफैक्ट होना पड़ेगा! साइना नेहवाल एक चैम्पियन है और काफी सालों से भारत के लिए काफी अच्छा परफोरमेंस दे रही है इसलिए उनका रोल ऑनस्क्रीन करना रियल में काफी चुनौतीपूर्ण और कठिन है और कोशिश कर रही हूँ कि अपना शत प्रतिशत दे पाऊं!अब मेरी फिल्मों के बारे में राय बदल रही है, अब मै वैसे फिल्में नहीं करना चाहती जैसी मै कर चुकी हूँ, फिलहाल मै साहो पर ज्यादा ध्यान दे रही हूँ क्योंकि ये फिल्म मेरे लिए काफी अहमियत रखती है!
0 comments:
Post a comment