जयपुर । गृह विभाग ने बुधवार को 35 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं।
इनमें भिवाड़ी के दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों सहित जयपुर आयुक्तालय में 8 अधिकारियों को बदला गया है। जयपुर आयुक्तालय के आठ अतिरिक्त उपायुक्त में नाजिम अली को जयपुर मेट्रो, ललित शर्मा को यातायात (दक्षिण), मनोज चौधरी को शहर पूर्व, प्रकाशचंद्र शर्मा को पुलिस कंट्रोल रूम, दिलीप सैनी को शहर पश्चिम, बजरंग सिंह को शहर उत्तर, सुमित गुप्ता को प्रोटोकॉल तथा किशोरीलाल को मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।
किसे कहां लगाया
अरुण माच्या को भिवाड़ी, सिद्धांत शर्मा नीमराणा, तेजपाल सिंह सीआइडी एसएसबी, राजकुमार कस्वां नागौर, सरजीत मीना अपराध एवं सतर्कता जोधपुर रेंज, अशोक मीना प्रतापगढ़, संजय गुप्ता जेल विभाग, योगेन्द्र फौजदार चूरू, बुगलाल मीना डीग, मुकुंदबिहारी एसडीआरएफ, अमृतलाल जीनगर रायसिंह नगर, सीताराम प्रजापत एसएसबी जोधपुर, सहीराम विश्नोई गंगानगर, प्रवीण जैन सीआइडी एसएसबी कोटा, नरपत सिंह बॉर्डर इंटेलीजेंस जैसलमेर, गोपाल सिंह कानावत सवाईमाधोपुर, धर्मेन्द्रकुमार यादव कोटा शहर, राजेश मील मुख्यालय कोटा शहर, आलोक सिंघल एसओजी कोटा, गुमानाराम अपराध एवं सतर्कता अजमेर रेंज, राकेश बैरवा जैसलमेर, नरेन्द्र चौधरी महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़, जयनारायण मीना एसएसबी बाड़मेर, राजेश मीना भीलवाड़ा, दशरथ सिंह लीव रिजर्व उदयपुर रेंज, हिम्मत सिंह देवल एटीएस उदयपुर, माधुरी वर्मा को पीटीएस खेरवाड़ा में लगाया गया है।
इनके तबादले निरस्त
पूर्व में सीमा भारती को सीआइडी से अभय कमांड सेंटर जयपुर आयुक्तालय, सुबोधकुमार शर्मा को जयपुर पुलिस लाइन से आरपीए, पीयूष दीक्षित को सेंट्रल स्टोर से एसीबी अलवर में लगाया गया था। इनके तबादले निरस्त किए गए हैं।
इनमें भिवाड़ी के दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों सहित जयपुर आयुक्तालय में 8 अधिकारियों को बदला गया है। जयपुर आयुक्तालय के आठ अतिरिक्त उपायुक्त में नाजिम अली को जयपुर मेट्रो, ललित शर्मा को यातायात (दक्षिण), मनोज चौधरी को शहर पूर्व, प्रकाशचंद्र शर्मा को पुलिस कंट्रोल रूम, दिलीप सैनी को शहर पश्चिम, बजरंग सिंह को शहर उत्तर, सुमित गुप्ता को प्रोटोकॉल तथा किशोरीलाल को मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।
किसे कहां लगाया
अरुण माच्या को भिवाड़ी, सिद्धांत शर्मा नीमराणा, तेजपाल सिंह सीआइडी एसएसबी, राजकुमार कस्वां नागौर, सरजीत मीना अपराध एवं सतर्कता जोधपुर रेंज, अशोक मीना प्रतापगढ़, संजय गुप्ता जेल विभाग, योगेन्द्र फौजदार चूरू, बुगलाल मीना डीग, मुकुंदबिहारी एसडीआरएफ, अमृतलाल जीनगर रायसिंह नगर, सीताराम प्रजापत एसएसबी जोधपुर, सहीराम विश्नोई गंगानगर, प्रवीण जैन सीआइडी एसएसबी कोटा, नरपत सिंह बॉर्डर इंटेलीजेंस जैसलमेर, गोपाल सिंह कानावत सवाईमाधोपुर, धर्मेन्द्रकुमार यादव कोटा शहर, राजेश मील मुख्यालय कोटा शहर, आलोक सिंघल एसओजी कोटा, गुमानाराम अपराध एवं सतर्कता अजमेर रेंज, राकेश बैरवा जैसलमेर, नरेन्द्र चौधरी महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़, जयनारायण मीना एसएसबी बाड़मेर, राजेश मीना भीलवाड़ा, दशरथ सिंह लीव रिजर्व उदयपुर रेंज, हिम्मत सिंह देवल एटीएस उदयपुर, माधुरी वर्मा को पीटीएस खेरवाड़ा में लगाया गया है।
इनके तबादले निरस्त
पूर्व में सीमा भारती को सीआइडी से अभय कमांड सेंटर जयपुर आयुक्तालय, सुबोधकुमार शर्मा को जयपुर पुलिस लाइन से आरपीए, पीयूष दीक्षित को सेंट्रल स्टोर से एसीबी अलवर में लगाया गया था। इनके तबादले निरस्त किए गए हैं।
0 comments:
Post a comment