चमकता राजस्थान, जयपुर। रंग - बिरंगे परिधानों में सजी गल्र्स स्टूडेंट्स, तो वहीं डिफरेंट एक्टिविटीज के साथ तालियों की गडगड़़ाहट, हूंटिंग और मस्ती का माहौल। शुक्रवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी की महारानी कॉलेज में ऐसे ही नजारे देखने को मिले। मौका था, कॉलेज के फ्रेशर डे 'अनन्ता-2019Ó का। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी और पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा थे।
इस दौरान उन्होंने भी गल्र्स स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद गल्र्स स्टूडेंट्स ने रैम्पवॉक, टैलेंट राउंड और जजेस राउंड में हिस्सा लिया।
जजेस राउंड में गल्र्स से जजेस के प्रश्नों का उतर देने के साथ अपनी बौद्धिक चेतना का परिचय दिया। इस राउंड में निर्णायक मण्डल में शिक्षाविद आभा गुप्ता, डिजाइनर शुची चतुर्वेदी और नृत्यांगना अनिता प्रधान थी। कार्यक्रम में कुल 13 टाइटल्स दिए गए। इसमें मिस फ्रेशर सनोली शर्मा, रनरअप शाहीन अहमद, सेकंड रनरअप प्रेक्षा बजाज, मिस एक्सप्रेसिव आईज याशिका गुप्ता, मिस ब्यूटीफुल स्माईल गुंजन सारस्वत, ब्यूटीफुल हेयर पूजन जयपाल, मिस गॉर्जियस सिद्धी झा, मिस फोटोजनिक प्राची शर्मा, मिस बबली हिमांशी आनन्द, बेस्ट डे्रेस ज्ञिजासा सांखला, मिस टैलेंटेड प्रिया मालपानी, बेस्ट रैंपवॉक नामरा खान और बेस्ट पर्सनैलिटी तान्या बिष्ट को चुना गया। कार्यक्रम के दौरान गल्र्स स्टूडेंट्स ने लोकगीत और लोक नृत्यों की भी प्रस्तुति दी। आखिर में 21 गल्र्स स्टूडेंट्स ने सितार पर रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचना 'एकला चालो रेÓ पेश किया। कार्यक्रम के आखिर में प्रिंसिपल प्रो. निधि लेखा शर्मा ने सभी का आभार जताया।
इस दौरान उन्होंने भी गल्र्स स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद गल्र्स स्टूडेंट्स ने रैम्पवॉक, टैलेंट राउंड और जजेस राउंड में हिस्सा लिया।
जजेस राउंड में गल्र्स से जजेस के प्रश्नों का उतर देने के साथ अपनी बौद्धिक चेतना का परिचय दिया। इस राउंड में निर्णायक मण्डल में शिक्षाविद आभा गुप्ता, डिजाइनर शुची चतुर्वेदी और नृत्यांगना अनिता प्रधान थी। कार्यक्रम में कुल 13 टाइटल्स दिए गए। इसमें मिस फ्रेशर सनोली शर्मा, रनरअप शाहीन अहमद, सेकंड रनरअप प्रेक्षा बजाज, मिस एक्सप्रेसिव आईज याशिका गुप्ता, मिस ब्यूटीफुल स्माईल गुंजन सारस्वत, ब्यूटीफुल हेयर पूजन जयपाल, मिस गॉर्जियस सिद्धी झा, मिस फोटोजनिक प्राची शर्मा, मिस बबली हिमांशी आनन्द, बेस्ट डे्रेस ज्ञिजासा सांखला, मिस टैलेंटेड प्रिया मालपानी, बेस्ट रैंपवॉक नामरा खान और बेस्ट पर्सनैलिटी तान्या बिष्ट को चुना गया। कार्यक्रम के दौरान गल्र्स स्टूडेंट्स ने लोकगीत और लोक नृत्यों की भी प्रस्तुति दी। आखिर में 21 गल्र्स स्टूडेंट्स ने सितार पर रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचना 'एकला चालो रेÓ पेश किया। कार्यक्रम के आखिर में प्रिंसिपल प्रो. निधि लेखा शर्मा ने सभी का आभार जताया।
0 comments:
Post a comment