बाहुबली फेम एक्टर प्रभास आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रभास का पूरा नाम वेंकटेश सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपत्ति है।
तेलुगु सिनेमा में वह एक बड़ा नाम हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म प्रभुदेवा निर्देशित 'एक्शन जैक्सनÓ है। इसमें उन्होंने कैमियो किया है। फिल्म 'बाहुबली से मशहूर हुए प्रभास स्वभाव से काफी शर्मीले है। वह ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं। हाल ही में रिलीज हुई प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी 'साहोÓ ने बॅाक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। प्रभास के बारे में कहा जाता है कि वह महंगी चीजों के शौकीन हैं। उनके पास महंगी चीजों का नायाब कलेक्शन है। प्रभास के पास दो महंगी कारें हैं। इनमें एक एसयूवी और एक लग्जरी सेडान कार है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रभास ने बताया कि जब मेरी मां को पता चला की 'बाहुबलीÓ सुपरहिट हो गई तो उन्होंने सिर्फ एक ही बात कही। शांत रहना प्रभास, सफलता को अपने दिमाग पर हावी मत होने देना। मेरी मां नहीं चाहती थी कि मैं एक्टर बनूं। वह चाहती थी कि मेरी एक स्टेबल जॅाब हो, घर हो और हम वहां खुशी से रहे, लेकिन मैं ऐसी लाइफ नहीं जीना चाहता था।
रेस्टोरेंट खोलना चाहते थे प्रभास
प्रभास ने इंजीनियरिंग की हैं। वह कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उनकी तमन्ना बिजनेसमैन बनने की थी। एक्टर ने बताया कि शुरुआती दिनों में मैं अपने लिए एक रेस्टोरेंट खोलकर खाने का बिजनेस शुरू करने वाला था। लेकिन 19 से 22 साल की उम्र में ही मैं फिल्मों में आ गया और एक्टर बन गया।
'बाहुबली का प्रीमियर रॉयल अल्बर्ट हॉल में
प्रभास की अब तक की सबसे सफल फिल्म 'बाहुबलीÓ का हाल ही में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रीमियर किया गया। निर्माताओं का दावा है कि रॉयल अल्बर्ट हॉल के 148 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार है किसी गैर—अंग्रेजी मूवी का प्रीमियर यहां किया गया हो। इस दौरान मूवी की पूरी स्टारकॉस्ट और निर्माता मौजूद रहे।
तेलुगु सिनेमा में वह एक बड़ा नाम हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म प्रभुदेवा निर्देशित 'एक्शन जैक्सनÓ है। इसमें उन्होंने कैमियो किया है। फिल्म 'बाहुबली से मशहूर हुए प्रभास स्वभाव से काफी शर्मीले है। वह ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं। हाल ही में रिलीज हुई प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी 'साहोÓ ने बॅाक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। प्रभास के बारे में कहा जाता है कि वह महंगी चीजों के शौकीन हैं। उनके पास महंगी चीजों का नायाब कलेक्शन है। प्रभास के पास दो महंगी कारें हैं। इनमें एक एसयूवी और एक लग्जरी सेडान कार है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रभास ने बताया कि जब मेरी मां को पता चला की 'बाहुबलीÓ सुपरहिट हो गई तो उन्होंने सिर्फ एक ही बात कही। शांत रहना प्रभास, सफलता को अपने दिमाग पर हावी मत होने देना। मेरी मां नहीं चाहती थी कि मैं एक्टर बनूं। वह चाहती थी कि मेरी एक स्टेबल जॅाब हो, घर हो और हम वहां खुशी से रहे, लेकिन मैं ऐसी लाइफ नहीं जीना चाहता था।
रेस्टोरेंट खोलना चाहते थे प्रभास
प्रभास ने इंजीनियरिंग की हैं। वह कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उनकी तमन्ना बिजनेसमैन बनने की थी। एक्टर ने बताया कि शुरुआती दिनों में मैं अपने लिए एक रेस्टोरेंट खोलकर खाने का बिजनेस शुरू करने वाला था। लेकिन 19 से 22 साल की उम्र में ही मैं फिल्मों में आ गया और एक्टर बन गया।
'बाहुबली का प्रीमियर रॉयल अल्बर्ट हॉल में
प्रभास की अब तक की सबसे सफल फिल्म 'बाहुबलीÓ का हाल ही में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रीमियर किया गया। निर्माताओं का दावा है कि रॉयल अल्बर्ट हॉल के 148 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार है किसी गैर—अंग्रेजी मूवी का प्रीमियर यहां किया गया हो। इस दौरान मूवी की पूरी स्टारकॉस्ट और निर्माता मौजूद रहे।
0 comments:
Post a comment