यह हमारी पारम्परिक कारीगरी का बेहतरीन नमूना है ,हमें गर्व है की पूरे विश्व में इस को सराहा गया है :राजीव अरोड़ा
अमेरिका की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रम्प ने दिल्ली दौरे में राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में देश के प्रतिष्ठित हेरिटेज डिज़ाइनर आम्रपाली जेवेल्स द्वारा तैयार किए खूबसूरत सोने के झुमके पहने थे। इस ख़ास मौके के लिए मेलेनिया ने एक लम्बा व ख़ूबसूरत बबलगम पिंक गाउन पहना था, जो भारत के पारंपरिक परिधान है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बराक ओबामा व उनके परिवार को मिलने वाले उपहार आम्रपाली ने तैयार किए थे ,अपनी भारत यात्रा के समय ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री की पत्नी सारा गॉर्डन ब्राउन व डचेस ओफ केमब्रिज केट मिडल्टन ने भी डिज़ाइनर आम्रपाली जेवेल्स के गहने पहने थे। आम्रपाली के फ़ाउंडर राजीव अरोड़ा ने कहा कि “यह हमारी पारम्परिक कारीगरी का बेहतरीन नमूना है ,हमें गर्व है की पूरे विश्व में इस को सराहा गया है ।”
अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड और अमेरिका की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रम्प ने कई बार दिल्ली का दौरा किया. इसमें राष्ट्रपति भवन में उनके औपचारिक स्वागत का भी शुमार रहा, जहां भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रात्रि भोजन संबंधी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेलिना ट्रम्प की मेजबानी की.
अमेरिका की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रम्प ने दिल्ली दौरे में राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में देश के प्रतिष्ठित हेरिटेज डिज़ाइनर आम्रपाली जेवेल्स द्वारा तैयार किए खूबसूरत सोने के झुमके पहने थे। इस ख़ास मौके के लिए मेलेनिया ने एक लम्बा व ख़ूबसूरत बबलगम पिंक गाउन पहना था, जो भारत के पारंपरिक परिधान है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बराक ओबामा व उनके परिवार को मिलने वाले उपहार आम्रपाली ने तैयार किए थे ,अपनी भारत यात्रा के समय ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री की पत्नी सारा गॉर्डन ब्राउन व डचेस ओफ केमब्रिज केट मिडल्टन ने भी डिज़ाइनर आम्रपाली जेवेल्स के गहने पहने थे। आम्रपाली के फ़ाउंडर राजीव अरोड़ा ने कहा कि “यह हमारी पारम्परिक कारीगरी का बेहतरीन नमूना है ,हमें गर्व है की पूरे विश्व में इस को सराहा गया है ।”
अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड और अमेरिका की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रम्प ने कई बार दिल्ली का दौरा किया. इसमें राष्ट्रपति भवन में उनके औपचारिक स्वागत का भी शुमार रहा, जहां भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रात्रि भोजन संबंधी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेलिना ट्रम्प की मेजबानी की.
0 comments:
Post a comment