कल से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच
नई दिल्ली
भारत को 29 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है, लेकिन मैच से पहले ही बीसीसीआई ने दूसरे मैच में इस्तेमाल की जाने वाली पिच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीसीसीआई ने हेग्ले ओवल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को सोशल मीडिया पर पिच को लेकर शंका जाहिर की है।
पिच पर घास ही घास
बीसीसीआई ने मैदान की फोटो सोशल मीडिया पर डालते हुए हुए लिखा, पिच को पहचानिए? यह इसलिए लिखा क्योंकि पिच पर बाकी के मैदान जैसी ही घास नजर आ रहा था और दोनों में अंतर करना मुश्किल है। भारत को पहले टेस्ट में 10 विकेट से मात मिली थी और अब वह दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। इसी कारण भारतीय टीम पिच पर करीबी तौर पर नजरें बनाए रखेगी। वेलिंग्टन की पिच भारतीय बल्लेबाज तेजी और उछाल के सामने संघर्ष करते दिखे थे। मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज अद्र्धशतक नहीं जमा सका था। अजिंक्य रहाणे ने भी थोड़ी बहुत प्रतिस्पर्धा दिखाई थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।
डिफेंसिव रवैया पड़ा भारी
दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने भी भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे। विराट का कहना था कि भारतीय बल्लेबाजों ने डेफेंसिव रवैया अपनाया जो कि टीम पर भारी पड़ा। विराट का मानना है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए अटैकिंग क्रिकेट खेलनी होगी। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया, लेकिन वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से हार का सामना भी करना पड़ा। हालांकि पहला मैच गंवा चुकी टीम इंडिया के पास दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को 1-1 बराबरी पर लाने का मौका है।
क्राइस्टचर्च में जीत के लिए सकारात्मक सोच जरूरी : रहाणे
क्राइस्टचर्च। भारतीय उपकप्तान अङ्क्षजक्या रहाणे ने कहा है कि टीम इंडिया वेङ्क्षलगटन में मिली 10 विकेट की करारी हार को पीछे छोड़कर शनिवार से क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी ताकि वह सीरीज में बराबरी हासिल कर सके। रहाणे ने दूसरे टेस्ट से पर्व गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत ने पहले मैच की अपनी गलतियों को दूर करने पर काम किया है और वह सकारात्मक सोच के साथ दूसरे टेस्ट में उतरेगा। उन्होंने कहा, हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम यहां की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को जल्द से जल्द ढाल लें। हेग्ले ओवल की पिच में वेङ्क्षलगटन के मुकाबले ज्यादा तेजी रहेगी और इसका भारतीय गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।
0 comments:
Post a comment