बॉलीवुड की ङ्क्षडपल गर्ल दीपिका पादुकोण साउथ की फिल्मों में भी काम करना चाहती है। दीपिका पादुकोण की इस वर्ष फिल्म 'छपाक भी रिलीज हुई थी। दीपिका पादुकोण फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख करने का विचार कर रही हैं। दीपिका ने बताया है कि वो साउथ इंडस्ट्री में फिर वापसी कर सकती हैं। दीपिका पादुकोण ने कहा कि भाषा मेरे कॅरियर में कभी भी बाधा नहीं बनी है। मुझे बतौर एक्टर बेहतरीन कंटेंट की तलाश रहती है। मुझे तो साउथ के कई डायरेक्टर अप्रोच कर चुके हैं। वैसे भी जरूरत तो बस सही और अच्छे कंटेंट की ही होती है। दीपिका जल्द हीं कबीर ङ्क्षसह निर्देशित '83 में नजर आएंगी। फिल्म '83 में रणवीर ङ्क्षसह कपिल देव के रोल में है।
'कुर्बान हुआ शो का ट्रेलर देख भावुक हुई नीना
'कुर्बान हुआ शो के ट्रेलर को देखकर अभिनेत्री नीना गुप्ता प्रेरित हुई। अभिनेत्री नीना गुप्ता ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके अपने वॉरियर्स फॉर लव यानी उनके पिता रूप नारायण गुप्ता ने कैसे अपनी जिंदगी का हर पल अपने परिवार की खुशी के लिए जिया। नीना गुप्ता ने अपने उन दिनों को याद किया जब वो एक ऐसे इंसान की बेटी थी जिन्होंने अपने परिवार को सबसे पहले रखा। इस वीडियो मैसेज के साथ नीना ने अपने फैंस के लिए एक नोट भी लिखा कि मैंने टीवी पर एक नई काव्यात्मक लाइन सुनी। जब परिवार पर हो वार, इंसान करे हर हद पार। यह लाइन सुनने में जितनी साधारण लगती है, यह हम सभी लोगों के लिए उतनी ही सच है। यह मुझे किसी की याद दिलाती है, जिसने मेरे लिए सब कुछ पीछे छोड़ दिया। वो इंसान कोई और नहीं बल्कि मेरे अपने पिता थे।
0 comments:
Post a comment