
देशभर में कोरोना का दहशत है। ऐसे में कोरोना वायरस के कारण ट्रेनों में कम यात्री भार देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 18 से 30 मार्च तक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस 18 से 30 मार्च तक, जबकि गाड़ी संख्या 12239 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस 22, 24, 29, 31 मार्च और गाड़ी संख्या 12240 जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 24, 26, 31 मार्च और 2 अप्रेल को रद्द रहेगी।
कोरोना : एक्शन में रोडवेज
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने मंगलवार को रोडवेज के सभी आगारों, बस स्टेंडों के मुख्य प्रबंधक और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फे्रंसिंग की। प्रबंध निदेशक ने आगारों के अधिकारियों से कहा कि वे मुख्य प्रबंधक कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से परिचालकों को ट्रेनिंग दें।
50 से अधिक लोग शामिल हुए तो समारोह बुकिंग रद्द
राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति ने सभी टैंट व्यवसायियों को निर्देश दिए हैं कि जिन आयोजनों और समारोह में 50 से अधिक लोगों की भीड़ जुटे, उनकी बुकिंग रद्द कर दें। समिति के प्रदेशाध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि 50 से अधिक लोगों की भीड़ वाले आयोजनों की बुकिंग नहीं करेंगे। सरकार के आदेश के मद्देनजर सभी टैंट व्यवसायियों से यह अपील की है।
0 comments:
Post a comment