
जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने जिले के सभी कार्यालयाध्यक्षों एवं प्रभारी अधिकारियों को उनके अधीन राजकीय कार्यालयों, अद्र्ध सरकारी कार्यालयों, समस्त चिकित्सा संस्थानों (राजकीय एवं निजी) में 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराइड से फर्श, रेलिंग, कुर्सियों, दरवाजों, आलमारियों के हत्थों, मेज, सीढियों आदि पर रोजाना कम से कम दो से तीन बार पोछा लगवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार इन परिसरों में प्रति दिन राज्य कार्मिकों, आमजन, रोगी, रोगी परिजन का आना-जाना होता है एवं व्यक्ति से व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका रहती है। इनमें समुचित साफ-सफाई से वायरस संक्रमण की आशंका को न्यूनतम किया जा सकता है। ये आदेश कोरोना वायरस के संक्रमण के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों पर 1957 व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी अधिसूचना के सन्दर्भ में प्रसारित किए गए हैं।
0 comments:
Post a comment