
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सोशल ड्रामा फिल्म में काम करती नजर आ सकती हैं। आलिया इन दिनों रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र में काम कर रही हैं और बताया जा रहा है कि fहदी मीडियम के निर्देशक साकेत चौधरी एक और सोशल ड्रामा फिल्म बनाने जा रहे हैं। आलिया भट्ट इस फिल्म का हिस्सा होंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म में लीड रोल के लिए आलिया को अप्रोच किया गया है। चर्चा है कि आलिया ने इस सोशल ड्रामा फिल्म के लिए हामी भर दी है। उन्हें स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है। आलिया जल्द ही फिल्म साइन कर सकती हैं। हालांकि अभी लीड एक्टर के लिए कोई चेहरा फाइनल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी किरदारों के चयन के बाद ही फिल्म की के लिए डेट का ऐलान होगा। साकेत लोकेशन की तलाश में जुट गए हैं।
आशीष विद्यार्थी पॉडकास्ट में करेंगे अपना डेब्यू
बॉलीवुड सहित तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और अन्य भाषाओं में अपने काम से धाक जमाने वाले अभिनेता आशीष विद्यार्थी अपना पॉडकास्ट डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वह 'बिगिन द जर्नीÓ शो के साथ अपने इस सफर की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक अभिनेता और संचारक हूं, जिसे संवाद स्थापित करने की विभिन्न शैलियों को आजमाना पसंद है, जो काफी रोमांचक होते हैं। पॉडकास्ट आज के जमाने में एक ऐसी ही शैली है, जो लोगों के ध्यान को बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और इस नई शैली में हाथ आजमाने के लिए मैं बेहद रोमांचित हूं। एक कलाकार के तौर मेरा शो 'बिगिन द जर्नीÓ अपने आप में मेरे लिए एक नया सफर है। उम्मीद करता हूं कि मैं व्यक्तिगत तौर पर अपने दर्शकों संग जुड़ पाऊंगा क्योंकि इस नए माध्यम में मैं अनुभव साझा करूंगा। शो का प्रसारण 2 मार्च से आईवीएम पॉडकास्ट पर होगा।
डिज्नी की परियोजना में विलेन का किरदार निभाना चाहती हैं इवा
अभिनेत्री इवा मेंडेस ने इस बात का खुलासा किया है कि वह डिज्नी की किसी परियोजना में विलेन का किरदार निभाना पसंद करेंगी। इवा ने कहा कि मुझे अभिनय से हमेशा से ही प्यार रहा है। अब चूंकि बच्चे हैं, तो ऐसी कई सारी चीजें हैं जिन्हें मैं नहीं कर पाती हूं, जैसे कि पहले मैं जितनी फिल्में करती थी, अब उतना नहीं कर पाती हूं। इस सूची में ऐसी कई सारी हैं। वह आगे कहती हैं कि हां, मुझे डिज्नी पसंद है, तो मैं उसमें काम करना चाहूंगी। वह यह भी कहती हैं कि डिज्नी की किसी परियोजना में राजकुमारी बनने से ज्यादा विलेन बनना पसंद करेंगी। अभिनेत्री ने इस बारे में कहा कि मैं कुछ विलेन टाइप की लड़की हूं। बहुत हद तक उर्सुला जैसी...मुझे डिज्नी की फिल्मों के विलेन पसंद हैं। वे काफी मजेदार होते हैं।
0 comments:
Post a comment