दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से, कल खेले जाएंगे दोनों मैच
आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट में मंगलवार के अंतिम ग्रुप मुकाबले बारिश के कारण धुल जाने के बाद टूर्नामेंट की सेमीफाइल लाइनअप तय हो गई है जिसमें गुरुवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। फॉर्म में चल रही और अपने ग्रुप के सभी चार मैच जीतने वाली भारतीय टीम के पास इंग्लैंड से दो साल पहले विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकाना का मौका रहेगा। भारतीय टीम नंवबर 2018 में वेस्टइंडीज में हुए विश्वकप के सेमीफाइनल में 19.3 ओवर में 112 रन पर सिमट गयी थी जबकि इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
भारत और इंग्लैंड का अब तक का सफर
भारत ने ग्रुप चरण में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में 17 रन से, बंगलादेश को पर्थ में 18 रन से, न्यूजीलैंड को मेलबोर्न में तीन रन से और श्रीलंका को मेलबोर्न में सात विकेट से पराजित किया। भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल सिडनी में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से छह विकेट से गंवाया लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी करते हुए थाईलैंड को 98 रन से, पाकिस्तान को 42 रन से और वेस्टइंडीज को 46 रन से हराया। टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मैचों में पाकिस्तान और थाईलैंड के बीच ग्रुप बी मैच का कोई परिणाम नहीं निकला जबकि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का ग्रुप बी मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द रहा। दक्षिण अफ्रीका को इस मैच से मिला एक अंक उसे ग्रुप बी की तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के लिए काफी था।
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज मैच रद्द
दोनों टीमों के बीच यह विश्वकप के ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला था जो बिना टॉस हुए ही बारिश के कारण रद्द हो गया। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में चार मैचों में तीन जीत और एक रद्द परिणाम के साथ सात अंक लेकर पहले स्थान पर रहा जबकि ङ्क्षवडीज चार मैचों में एक जीत, दो हार और एक रद्द परिणाम के साथ तीन अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
थाईलैंड-पाकिस्तान मैच में कोई परिणाम नहीं
दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। थाईलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और नताकन चंतम (56) के शानदार अद्र्धशतक की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बनाए लेकिन उसकी पारी खत्म होते ही बारिश शुरु हो गई और मैच दोबारा शुरु नहीं हो पाया, लिहाजा मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। पाकिस्तान ने चार मैचों में एक जीत हासिल की और उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि थाईलैंड को तीन मैच हारी है।
0 comments:
Post a comment