
13 मार्च को ओमान से रामगंज लाया था वायरस, हिदायत के बाद भी घर की लक्ष्मण रेखा लांघी, रिश्तेदारों से मिलता रहा कोरोना का नया एपिसेंटर रामगंज बनता नजर आ रहा है। जयपुर में सोमवार को 10 पॉजिटिव पाए गए हैं, जो राजस्थान में एक दिन में दर्ज मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। 2 मार्च से 28 दिन में शहर में सिर्फ 10 मरीज ही पाए गए थे। वहीं, एक ही दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है यानी 20 पॉजिटिव जयपुर के हैं। इनमें से 12 रामगंज से हैं। रामगंज के 2 पीडि़तों ने अपने 10 रिश्तेदारों को वायरस दे दिया। सवाल उठ रहा है कि कहीं यह कोरोना वायरस की स्टेज-3 यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की शुरुआत तो नहीं। ओमान से आए 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके सम्पर्क में आया एक अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया औैर अब इसी के परिवार में 21 वर्षीय बेटा औैर 71 वर्षीय मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण की चेन बन चुकी है। मेडिकल टीम के अनुसार इस परिवार से सम्पर्क में आए 28 जनों को क्वारेंटाइन कर दिया है। सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब इन सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग करेगा। यूं तो दवा के बाजार से मर्ज ही मिलेगा... यह तस्वीर फिल्म कॉलोनी स्थित दवा होलसेल मार्केट की है। यहां सोमवार को दवाइयां खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रही। साफ है... लोगों में न संयम है न जागरूकता। सोशल डिस्टेंसिंग कितनी जरूरी है, सरकार हर प्लेटफॉर्म पर इसका प्रचार कर रही है, लेकिन लोग हैं कि समझने को तैयार नहीं। ऐसे तो वे दवा के बाजार से मर्ज लेकर ही लौटेंगे। सोमवार को मिले 8 पॉजिटिव रामगंज के एक ही परिवार के सोमवार को एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। एसीएस हैल्थ रोहित कुमार सिंह के मुताबिक, 10 कोरोना संक्रमितों में से 8 एक ही परिवार के हैं। प्रशासन भी सुपर अलर्ट मोड पर आ चुका है। विभाग स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की संख्या बढ़ाएगा। घर में रहें, संक्रमितों से मिले लोग खुद स्क्रीनिंग के लिए आगे आएं रामगंज के पहले कोरोना पॉजिटिव के बाद विभाग ने संपर्क में आए 150 लोग चिह्नित किए थे। मगर अभी 94 ही क्वारेंटाइन हैं। अपील है कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोग बेझिझक खुद स्क्रीनिंग के लिए आगे आएं।
2,000 होम क्वारेंटाइन पूरे शहर में करीब दो हजार लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। इनमें से कई लोगों का 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है लेकिन एहतियातन ये अब भी क्वारेंटाइन में हैं। आज दोबारा सबकी स्क्रीनिंग मेडिकल टीम देर रात इलाके में पहुंच गई है। मंगलवार को फिर से एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करेगी। सभी से अपील है कि अपने घरों से बिल्कुल बाहर ना निकलें। स्क्रीनिंग के लिए घर आने वाली मेडिकल टीम का सहयोग करें।
- नरोत्तम शर्मा, सीएमएचओ
जयपुर में अब तक मिले रोगी
3 मार्च : इटली का दंपती पॉजिटिव मिला। यह प्रदेश का पहला केस था।
11 मार्च : दुबई से लौटे आदर्श नगर निवासी बुजुर्ग में संक्रमण मिला।
14 मार्च : जयपुर में दूसरा रोगी। यह स्पेन से लौटा था।
19 मार्च : जयपुर में दो रोगी मिले, ये दोनों भी स्पेन से आए थे।
20 मार्च : 2 रोगी मिले, एक वैशाली नगर तो दूसरा फागी में मिला।
26 मार्च : रामगंज में युवक पॉजिटिव, ओमान से लौटा था। यह 150 लोगों से मिला।
27 मार्च : रामगंज में ही एक और रोगी मिला। यह पिछले दिन पॉजिटिव मिले व्यक्ति का दोस्त था।
30 मार्च : रामगंज में एक ही दिन में 10 रोगी मिले। ये 26 व 27 मार्च को पॉजिटिव मिले रोगियों के परिवार से हैं।
0 comments:
Post a comment