
नई दिल्ली (एजेंसी)। ब्याज दरों में कटौती को लेकर अटकलों के बीच सोमवार को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने स्पष्ट किया कि नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का फैसला मौद्रिक नीति समिति करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से असर से निपटने के लिए तमाम उपायों पर विचार किए जाएंगे। दास ने कहा, 'हम किसी भी बात को खारिज नहीं कर रहे हैं। एमपीसी की अगली बैठक 31 मार्च-3 अप्रेल के बीच होगी।
यस बैंक में पैसे सुरक्षित
यस बैंक संकट पर आरबीआई ने कहा कि बैंक पर लगी तमाम पाबंदी 18 मार्च को हटा ली जाएगी और बैंक का नया बोर्ड 26 मार्च को अपना कामकाज संभाल लेगा। उन्होंने कहा कि बैंक में जमाकर्ताओं का पैसा बिल्कुल सुरक्षित है और देश का बैंकिंग सेक्टर मजबूत और सुरक्षित हाथ में है। गवर्नर ने कहा, 'यस बैंक के पास पैसों की कोई कमी नहीं और अगर जरूरत पड़ी तो आरबीआई तरलता बढ़ाने में बैंक की मदद करेगा।
विकास दर पर असर
कोरोना वायरस घरेलू के साथ.साथ वैश्विक विकास दर पर भी असर डालेगा। कांत ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक फार्मा और सर्विस सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह निवेशकों को भरोसा बढ़ाने के लिए उपाय कर रहे हैं।
बॉन्ड मार्केट पर भी कोरोना का साया
कोरोना वायरस के असर से फॉरेक्स तथा बॉन्ड मार्केट भी अछूता नहीं है। उन्होंने हालांकि आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस के असर से निपटने के लिए आरबीआई किसी भी तरह के पॉलिसी इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल करने में कतई नहीं हिचकेगा।
0 comments:
Post a comment