जयपुर । जयपुर स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर में सोमवार तड़के सिलेंडर लीकेज से विस्फोट हो गया। जिसमें पुजारी की पत्नी मंजू और लालसोट निवासी अभिषेक(17) की मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल हो गए। मंदिर भवन की कई दीवारों में दरारें व रेस्क्यू के कारण पुलिस व प्रशासन ने एहतियातन मंदिर का मुख्य द्वार बंद करवा दिया।
उल्लेखनीय है कि मंदिर के एक तरफ के हिस्से में चार भाई गोविंद नारायण, प्रकाश, धर्मेंद्र व राजकुमार पाराशर का परिवार रहता है। मंजू के देवर प्रकाश ने बताया कि बड़ा भाई गोविंद नारायण पाराशर दो बेटियों कृतिका, हर्षिता के साथ एक कमरे में सो रहे थे। मंजू दूसरे कमरे में कुछ काम कर रही थी और बेटा तन्मय खेलने चला गया था। तीसरे कमरे में कर्मचारी लालसोट निवासी राजेश व भतीजा अभिषेक सो रहे थे। करीब 6.40 बजे प्रकाश उठकर बाथरूम की तरफ जा रहा था। उसे गैस की बदबू आई तो सबसे पहले राजेश को आवाज लगाई कि अपना सिलेंडर संभालो गैस लीक हो रही है। राजेश ने सिलेंडर चेक कर बताया कि लीकेज नहीं है और दोबारा सो गया। इसके बाद प्रकाश भाभी मंजू को गैस संभालने के लिए आवाज देकर बाथरूम में चला गया। इसी बीच मंजू ने सिलेंडर संभालने के लाइट ऑन की या माचिस जलाई तभी तेज धमाका हो गया। प्रकाश के भी पत्थर की हल्की चोटें लगी हैं। वहीं अमन उर्फ फौजी मंदिर के बाहर लगने वाली पान व माला की दुकान के बाहर खड़ा था। पत्थर लगने से वह भी घायल हो गया।
0 comments:
Post a comment