धर्मशाला । न्यूजीलैंड के हाथों वनडे और टेस्ट में मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरु हो रहे तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय शेरों की नजरें घर में फॉर्म हासिल करने पर टिकी होंगी। भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि कीवी टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी उसने 0-2 से गंवाई थी। लेकिन अब कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस हार को भुलाकर अपनी फॉर्म वापस हासिल करना चाहेगी।
हालांकि टीम को अपने घर में खेलने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका से सतर्क रहना होगा जो अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से धूल चटाने के बाद भारत दौरे पर आई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हो गई है जबकि चोट के कारण न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए है।
दोनों टीमें निम्न खिलाडिय़ों में से चुनी जाएगी
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल।
दक्षिण अफ्रीका : ङ्क्षक्वटन डी कॉक (कप्तान एवं विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा, रैसी वान डेर डुसेन, फॉफ डू प्लेसिस, काइल वेरिने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जान -जान स्मट्स, आंदिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिदी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एनरिक नोत्र्जे, जॉर्ज ङ्क्षलडे, केशव महाराज।
0 comments:
Post a comment