जयपुर। भारत में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी चिंताओं के चलते सोने का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ा है, जिसकी वजह से बुधवार को जयपुर सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने की कीमतों में 1500 रुपए की तेजी आई है। वहीं, दूसरी ओर चांदी के भाव में भी बड़ा उछाल आया है। एक किलोग्राम चांदी का दाम 1500 रुपए चढ़ गए है। जेवराती सोने के भाव भी 1400 रुपए उछलकर 42,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरें घटने और कोरोना वायरस की वजह से बने दहशत के माहौल में निवेशक सोने में सुरक्षित इन्वेस्टमेंट के तौर पर पैसा लगा रहे है। इसीलिए कीमतों में बड़ा उछाल आया है। बंद भाव इस प्रकार रहे।
चांदी रिफाइनरी 47,300, चांदी [999] [प्रति किलोग्राम] 47,800 रुपए। चांदी कलदार [प्रति सैकड़ा] 68,000 रुपए, जेवराती सोना [प्रति दस ग्राम] 42,500 रुपए, 22/22 वापसी सोने का भाव 41,000, सोना [995] [प्रति दस ग्राम] 44,760 रुपए।
सोने में क्यों में आई तेजी
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें 0.50 फीसदी घटाने का फैसला किया है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें बढ़कर 1638 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। साथ ही, कोरोना वायरस की वजह से घरेलू शेयर बाजार लुढ़क गया है। वहीं, रुपए में भी कमजोरी आई है। इन्हीं संकेतों का असर सोने की कीमतों पर दिखा है।
0 comments:
Post a comment