
इसके बाद भी टूर्नामेंट होगा, अभी स्पष्ट नहीं
नई दिल्ली (एजेंसी)। दुनिया में महामारी घोषित किए जा चुके कोरोना वायरस का कहर 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल-13 पर पड़ गया है और इसे 15 अप्रेल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जबकि दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैचों पर दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते आईपीएल को 15 अप्रेल तक के लिए स्थगित कर दिया है। हालांकि शाह के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आईपीएल 16 अप्रेल से शुरू होगा या नहीं। इससे पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में आईपीएल मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी लेकिन दिल्ली सरकार का यह फैसला बीसीसीआई के बयान से पहले आया था। दिल्ली सरकार ने भी यह स्पष्ट नहीं किया है कि उसकी यह रोक 15 अप्रेल के बाद भी जारी रहेगी या नहीं। आईपीएल के इस सत्र की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई में गत चैंपियन मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपरङ्क्षकग्स के बीच मुकाबले से होनी थी। शाह ने कहा, बीसीसीआई अपने सभी अंशधारकों और आम जनता के हितों को लेकर ङ्क्षचतित है और वह सभी आवश्यक कदम उठा रही है कि प्रशंसकों सहित आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को सुरक्षित क्रिकेट अनुभव मिले। शाह ने कहा, बीसीसीआई भारत सरकार, खेल मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य सम्बंधित केंद्र और राज्य सरकार विभागों के साथ इस सन्दर्भ में मिल कर काम करेगी। बीसीसीआई ने इस फैसले की सूचना सभी आठ फ्रैंचाइजी को भेज दी है और साथ ही कहा है कि शनिवार को मुंबई में टीम मालिकों के साथ बैठक में इस मामले पर आगे बातचीत की जाएगी। आईपीएल की संचालन परिषद की इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह और आठ फ्रैंचाइजी टीमों के प्रतिनिधि इस मसले पर चर्चा करेंगे और आईपीएल को लेकर भविष्य का फैसला किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने आईपीएल सभी आयोजन पर लगाई रोक
इस बीच दिल्ली सरकार ने खतरनाक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली में आईपीएल मैचों समेत सभी खेलों के आयोजन पर रोक लगा दी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आईपीएल समेत सभी खेल, बड़े सेमिनार, कांफ्रेंस आदि के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है। सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच पर रोक लगाएंगे जहां लोग हजारों की संख्या में मैच देखने आते हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को ऐसे आयोजन स्थानों पर एकत्रित होने से रोकना जरूरी है।
0 comments:
Post a comment