नई दिल्ली । ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे, यहां उनके साथ भाजपा नेता जफर इस्लाम भी थे। सिंधिया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य ने भाजपा ज्वाइन की। इससे पहल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर भाजपा पर मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने का आरोप लगाया है। वहीं, मंत्री और विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों को टूट का डर सता रहा है। देर रात भाजपा के 106 विधायकों को भोपाल से दिल्ली ले जाया गया। उधर तोड़-फोड़ की आशंका के चलते कांग्रेस भी अपने विधायकों को विशेष विमान से जयपुर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने महाराजा सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजने का मन बनाया हुआ है। पहले सदस्यता ग्रहण करने का समय साढ़े बारह बजे का था। हालांकि अब समय में थोड़ी तब्दीली की गई है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बुधवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से विस्तृत बातचीत की। गौरलतब है कि मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुबह पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और फिर शाह के साथ उन्हीं की गाड़ी में बैठकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। जहां पर करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सिंधिया की बातचीत हुई। इस मुलाकात के करीब 40 मिनट बाद सिंधिया ने ट्वीट कर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि मीडियाकर्मियों ने जब सिंधिया से कांग्रेस के आला नेतृत्व के साथ अनबन और भाजपा में शामिल होने की अटकलों सवाल पूछा तो उन्होंने हैप्पी होली कहा था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल
3:21 pm
breaking
,
epaper
,
jaipur
,
national
,
politics
,
rajasthan
,
Slider
,
uttar pradesh
,
world
Edit
नई दिल्ली । ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे, यहां उनके साथ भाजपा नेता जफर इस्लाम भी थे। सिंधिया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य ने भाजपा ज्वाइन की। इससे पहल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर भाजपा पर मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने का आरोप लगाया है। वहीं, मंत्री और विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों को टूट का डर सता रहा है। देर रात भाजपा के 106 विधायकों को भोपाल से दिल्ली ले जाया गया। उधर तोड़-फोड़ की आशंका के चलते कांग्रेस भी अपने विधायकों को विशेष विमान से जयपुर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने महाराजा सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजने का मन बनाया हुआ है। पहले सदस्यता ग्रहण करने का समय साढ़े बारह बजे का था। हालांकि अब समय में थोड़ी तब्दीली की गई है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बुधवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से विस्तृत बातचीत की। गौरलतब है कि मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुबह पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और फिर शाह के साथ उन्हीं की गाड़ी में बैठकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। जहां पर करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सिंधिया की बातचीत हुई। इस मुलाकात के करीब 40 मिनट बाद सिंधिया ने ट्वीट कर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि मीडियाकर्मियों ने जब सिंधिया से कांग्रेस के आला नेतृत्व के साथ अनबन और भाजपा में शामिल होने की अटकलों सवाल पूछा तो उन्होंने हैप्पी होली कहा था।
0 comments:
Post a comment