आयुष्मान खुराना ने अपने संजीदा अभिनय के दम पर इंडस्ट्री एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने अलग—अलग जोनर में अपने किरदारों से दर्शकों को अट्रैक्ट किया है। वे कोई भी किरदार निभाने से हिचकते नहीं है। उनका कहना है कि वे हमेशा चैलेंजिंग काम करना चाहते हैं। किशोर दा मेरे पसंदीदा सिंगर हैं और मौका मिला तो उनकी बायोपिक करना चाहेंगे। उनके गाने सुनकर बड़ा हुआ है और कई गाने आज की जुबानी याद हैं। पिछले दिनों आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज हुई है।
आयुष्मान खुराना की लता दीदी ने की तारीफ
बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की तारीफ की है। लता मंगेशकर को आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन बेहद पसंद आयी है और उन्होंने फिल्म में आयुष्मान के काम की तारीफ की है। लता मंगेशकर ने यह फिल्म देखी और उन्हें भी यह फिल्म बहुत पसंद आई। उन्होंने ट््वीट कर आयुष्मान खुराना की तारीफ की है। लता मंगेशकर ने ट््वीट कर लिखा, 'आयुष्मान खुराना जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं वे भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश प्राप्त हो इसकी कामना करती हूं। इस पर रिप्लाई करते हुए आयुष्मान ने लिखा, 'लता दी, आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। गौरतलब है कि फिल्म अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे अहम रोल में थीं। फिल्म में आयुष्मान खुराना ²ष्टिहीन व्यक्ति के किरदार में थे।
0 comments:
Post a comment