चमकता राजस्थान, जयपुर।
शहर के सेवभावी लोगों की ओर से निराश्रितों की मृत्यु के पश्चात उनकी आत्मा की शांति और अंतिम संस्कार कोविधि विधान पूर्वक सम्पन्न करवाया गया। इसी क्रम में गुरुवार को आदर्शनगर मोक्षधाम से जी,डी, केशवानी द्वारा निराश्रितों के अस्थि कलश को हरिद्वार की पावन गंगा नदी में विर्सजन करने के लिये रवाना करवाया गया। अस्थि कलश को पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने रवाना किया । इस अवसर पर जगदीश शर्मा, आलोक गुप्ता, राजकुमार सगतानी, बलदेव जीवनानी, नितिन बघेरिया, जोनी, तरुण भारती, अशोक भम्भाणी, सुरेंद्र टहलियानी, दयाल दास व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 comments:
Post a comment