
जयपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत (72) को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा की बुधवार को दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक में राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। राजेंद्र गहलोत दो बार जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से विधायक रहें है और भैंरोसिंह शेखावत सरकार में जेल और पीचईडी मंत्री भी रहे। इसके अलावा जोधपुर जेडीए के चेयरमेन और लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं। इसके साथ ही वे आपातकाल में जेल भी जा चुके है। राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं। प्रदेश में राज्यसभा के लिए तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस के खाते में दो सीटें जानी पक्की मानी जा रही हैं, जबकि एक सीट भाजपा के खाते में जाएगी।
सरकारें गिराने की बजाय जनहित पर ध्यान दें पीएम मोदी : राहुल
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर निशाना साधते हुए कहा है कि चुनी हुई सरकारों को गिराने की बजाय उसे जनहित के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय आप कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने में लगे है, आपको ध्यान होना चहिए कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 35 फीसदी गिर गया है। क्या आप इसका लाभ पेट्रोल की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर से नीचे लाकर देश की जनता को दे सकते है। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
Dainik Chamakta Rajasthan to provide lightning fast, reliable and comprehensive informative information to our visitors in the form of news and articles.
0 comments:
Post a comment