एक्टर रणदीप हुडा हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल में नजर आए थे। अब जल्द ही वे नेटफ्लिक्स फिल्म एक्सट्रैक्शन के जरिए हालीवुड में एंट्री लेंगे। फिल्म में उनका फस्र्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वे हाथों में गन लिए दिखाई दे रहे हैं। रणदीप के मुताबिक फिल्म में उन्हें जबरदस्त एक्शन करने का मौका मिला। रणदीप ने लिखा के मुझे इस फिल्म में बहुत से एक्शन सीन करने को मिले। किसी हालीवुड फिल्म में इस तरह की एक्शन से भरपूर भूमिका निभाने वाला मैं शायद पहला भारतीय पुरुष अभिनेता हो सकता हूं। हेम्सवर्थ, रुसो ब्रदर्स और डायरेक्टर सैम हाग्र्रेव के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा। रणदीप ने कहा कि स्क्रिप्ट में उसे एक विध्वंसक शख्स के रूप में बताया गया है। जो पहले सेना में काम करता था और फिर ओबी के पिता के लिए काम करने लगा। आगे उन्होंने कहा कि क्योंकि अबतक ज्यादातर फिल्मों में मैंने नाटकीय रोल ही किए हैं इसलिए फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए मुझे 10 दिनों तक दिन में दो बार अभ्यास करना पड़ा।
लक्ष्मी बाम्ब की शूटिंग हुई पूरी
अभिनेता अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म लक्ष्मी बाम्ब की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तस्वीर में अक्षय फिल्म की पूरी टीम के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को फिल्म की निर्माता शबीना खान ने साझा किया है, जिसे अभिनेत्री ने फिर से साझा किया है। शबीना ने लिखा कि लक्ष्मी बाम्ब की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तुम्हारी याद आ रही है कियारा आडवाणी। आपसे सिनेमा में मिलते हैं। यह फिल्म तमिल हारर फिल्म मुनी 2 : कंचना की हिंदी रीमेक है, जिसका नाम लक्ष्मी बाम्ब रखा गया है। इसकी कहानी राघव के आसपास घूमती है, जो एक डरपोक इंसान है। उसके शरीर पर एक ट्रांसजेंडर आत्मा कब्जा कर लेती है और अपने दुश्मनों से बदला लेती है।
0 comments:
Post a comment