नई दिल्ली। चीनमें फेले कोरोना वायरस का डर देशभर के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। इन्हीं में से एक है तेलंगाना ( Telangana ) जहां लोगों में चिकन और अंडों को लेकर डर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार ने इस डर को दूर करने के लिए अनोखी पहल की है।
तेलंगाना सरकार के मंत्रियों ने सार्वजनिक मंच पर खड़े होकर चिकन और अंडे खाए। इस दौरान मंत्रियों ने लोगों के बीच फैले भ्रम और अफवाह को दूर करने की कोशिश भी की।
हैदराबाद के नेकलेस रोड में उस समय हर कोई ठहर गया जब राज्य के मंत्री एक सार्वजनिक मंच पर एक के बाद एक चिकन और अंडे खाते हुए नजर आए। हर किसी के मन में ये सवाल था कि आखिर प्रदेश के दिग्गज राजनेता कर क्या रहे हैं।
दरअसल लोगों में कोरोना वायरस का डर इतना बढ़ गया है कि कोई भी चिकन और अंडे खाने से बच रहा है। जबकि सरकार इस बात को लेकर एडवायजरी भी जारी कर चुकी है कि चिकन और अंडे से कोरोनावायरस नहीं होता है।
तेलंगाना सरकार के मंत्री केटी रामाराव, इतेला राजेंदर, श्रीनिवास यादव ने दूसरे मंत्रियों और सांसद डॉ. रंजीत रेड्डी मंच पर चिकन खाकर लोगों को अवेयर करने की कोशिश की।
50 फीसदी घटी बिक्री, 70 फीसदी गिरे दाम
आपको बता दें कि चिकन में कोरोना वायरस होने के अफवाह से देश में लोगों ने चिकन खाना बंद कर दिया जिस कारण चिकन की बिक्री आधी हो गई है।
आपको बता दें कि चिकन में कोरोना वायरस होने के अफवाह से देश में लोगों ने चिकन खाना बंद कर दिया जिस कारण चिकन की बिक्री आधी हो गई है।
वॉट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया पर चिकन से कोराना वायरस संक्रमण होने की अफवाह के कारण देश में पिछले एक महीने में इसकी बिक्री 50 फीसदी से ज्यादा घट गई है। बिक्री घटने के कारण चिकन की कीमत में 70 फीसदी तक की कमी आ गई है।
0 comments:
Post a comment