कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार का सोचना है कि हेराफेरी की कहानी को सही तरीके से केलव नीरज वोरा ही लिख सकते थे और ऐसे में जब उनकी मौत हो चुकी है तो हेराफेरी 3 की स्क्रिप्ट लिखना आसान नहीं है। इसके साथ गलतियां भी हो सकती हैं। काफी सालों से चर्चा हो रही है कि फिल्म हेराफेरी का तीसरा पार्ट आने वाला है लेकिन अभी तक फिल्म को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ था। फिल्म हेराफेरी के स्क्रिप्ट राइटर नीरज वोरा की 2017 में अचानक मौत के बाद मामला अटक गया था। नीरज वोरा की मौत के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर ने दूसरे स्क्रिप्ट राइटर के बात की फिल्म को लेकर। फिल्म के लिए पुरानी कास्ट को भी अप्रोच किया जाने लगा। बॉलीवुड एक्टर परेश रावल और सुनील शेट्टी ने फिल्म को करने के लिए हामी भर दी थी लेकिन अब खबरे आ रही हैं कि अक्षय कुमार फिल्म हेराफेरी 3 में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार का सोचना है कि हेराफेरी की कहानी को सही तरीके से केलव नीरज वोरा ही लिख सकते थे और ऐसे में जब उनकी मौत हो चुकी है तो हेराफेरी 3 की स्क्रिप्ट लिखना आसान नहीं है। इसके साथ गलतियां भी हो सकती हैं। वहीं हाल ही में सुनील शेट्टी ने इस तरफ इशारा दिया था कि हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार और परेश रावल नजर आ सकते हैं। फिल्म को तीसरे भाग को बनाने की काफी कोशिश की जा रही है। फिलहाल अक्षय कुमार अपनी आने वाली कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है। 2020 और 2021 कर उनकी सारी डेट फिक्स हैं।
yashraj news
0 comments:
Post a comment