
बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार और गायक ए. आर. रहमान मसक्कली गाने के रीमेक से खुश नहीं हैं। मसक्कली गाने को रहमान ने कम्पोज किया था और मोहित चौहान ने गाया था। गाने के बोल प्रसून जोशी ने लिखे थे और यह गाना ‘दिल्ली 6’ फिल्म में सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गया था। ‘दिल्ली 6’ के गाने ‘मसक्कली’ का नया वर्जन रिलीज हो चुका है। यह गाना सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है। इस गाने को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है और गाने की म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट की है। रहमान ने ट््िवटर पर लिखा है कि एक गाने को बनाने में काफी मेहनत लगती है। उन्होंने फैंस से ओरिजिनल गाना सुनने के लिए भी कहा है। रहमान ने ट््वीट में ओरिजनल मसक्कली का ङ्क्षलक शेयर किया है और लिखा है कि कोई शॉर्टकट नहीं, रातों को जागकर, बार-बार लिखकर और फिर लिखकर, 200 म्यूजिशियंस की मेहनत और 365 दिन काम करने के बाद बना एक ऐसा गाना जो पीढिय़ों तक लोगों को याद रहेगा। एक डायरेक्टर, कंपोजर, गीतकार की टीम, जिसे एक्टर, डायरेक्टर और एक मेहनती फिल्म क्रू ने बनाया है।
0 comments:
Post a comment