
आपके मोबाइल फोन पर अक्सर अंजान नंबर्स से कॉल आते हैं। कई बार कंपनियां भी अपने ऑफर के बारे में जानकारी देने के लिए फोन लगाती हैं। ऐसे में या तो आप फोन में मौजूद सुविधा के जरिये नंबर को ब्लैक लिस्टेड कर देते हैं या फिर Truecaller के जरिए नंबर कहां का और किसका है, इसका पता लगा लेते हैं। लेकिन एक ऐसा तरीका भी जिसकी मदद से आप मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। आपको बता दें कि bharatiyamobile एक ऐसी वेबसाइट है। जहां से किसी भी नंबर की डिटेल घर बैठे निकाली जा सकती है। इसके लिए आपको सबसे पहले फोन या डेस्कटॉप में trace.bharatiyamobile.com पर लॉग इन करना होगा। इससे यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहां पर आप किसी भी नंबर को डालकर सर्च कर सकते हैं। नंबर से जुड़ी सभी डिटेल्स और लोकेशन आपको यहां मिल जाएगी। आपको बता दें कि यहां जो भी डिटेल दी जाएंगी। उसमें टेलिकॉम ऑपरेटर की जानकारी भी शामिल होगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि यह नंबर GSM है या CDMA है। इसके अलावा नंबर से जुड़ी अन्य डिटेल्स नीचे की तरफ दी गई होंगी।
0 comments:
Post a comment