जब-स्टीव-स्मिथ-के-टिप्स-से-युवा-रियान-पराग-को-मिली-रण्जी-ट्रॉफी-में-मदद
When-Steve-Smith-tips-from-young-ryan-pollen-to-meet-Ranji-Trophy-help
पृथ्वी साव की विश्व कप विजेता अंडर-19 टीम के अहम सदस्य रियान ने पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रायल्स के लिये अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके लिये सबसे अच्छी चीज स्मिथ की लाल गेंद के क्रिकेट के लिये दी गयी बल्लेबाजी टिप्स रही। रियान ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैंने स्टीव और जोस बटलर से काफी बातें की थीं।
नयी दिल्ली। असम के युवा आल राउंडर रियान पराग को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ द्वारा दी गयी टिप्स का फायदा रणजी ट्राफी खेलते हुए मिला। पृथ्वी साव की विश्व कप विजेता अंडर-19 टीम के अहम सदस्य रियान ने पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रायल्स के लिये अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके लिये सबसे अच्छी चीज स्मिथ की लाल गेंद के क्रिकेट के लिये दी गयी बल्लेबाजी टिप्स रही। रियान ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैंने स्टीव और जोस बटलर से काफी बातें की थीं। उन्होंने आईपीएल के दौरान मेरी काफी मदद की थी। जब आप स्मिथ जैसी काबिलियत वाले खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करते हो और 30,000 से ज्यादा लोग आपको देखते हैं तो यह काफी कठिन हो जाता है। वह मुझे सलाह देते कि संयमित रहो और दबाव के बारे में ज्यादा मत सोचो। ’’रियान ने उनकी इस सलाह की बदौलत रणजी सत्र में असम के लिये 492 रन जुटाये जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने अपनी आफ ब्रेक गेंदबाजी से 12 विकेट भी चटकाये। स्मिथ का बहुत सारी गेंदों को छोडऩा हालांकि देखने वालों को नहीं लुभाता लेकिन इसके खेल में काफी फायदे होते हैं। इस साल बारहवीं की परीक्षा देने वाले रियान ने कहा, ‘‘ मुझे स्टीव का गेंद को छोडऩे का तरीका पसंद है। आप जब गेंद को देखते हो तो आपको सोचना होता कि वह ऐसे गेंद क्यों फेंकता है। इसकी वजह क्या है। गेंद को छोडऩा मुश्किल कला है जिसका वह महारती है। सौभाग्य से मैंने रणजी सत्र में इसका कुछ इस्तेमाल किया।
0 comments:
Post a comment