
लॉकडाउन के दौरान घर में वक्त बिता रहे अमिताभ बच्चन फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। कभी वे कोरोनावायरस के प्रति सचेत करते नजर आते हैं तो कभी लोगों का मनोरंजन करते दिखाई देते हैं। उन्होंने अपना एक एनिमेटेड वीडियो ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें वे एक मजेदार कविता सुना रहे हैं। इस वीडियो को उनके फैन काफी पसंद कर रहे हैं। इसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा है कि कहा था मैंने कुछ दिन पहले, बनेंगे सब कार्टून। जीभ में पिएर्सिंग (छेद करवाना) करवा लिए हैं, कैसे करें दातून। इधर से देखें, उधर से देखें, चुंबन प्यार का ले लें। आंख जो मारी उसी को देखें, एंग्री लुक न देखें।
0 comments:
Post a comment