मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को नए वित्त वर्ष की शुरुआत नकारात्मक रुझानों के साथ हुई। कोरोना के कहर के चलते विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 1200 अंक से यादा लुढ़ककर 28,265 पर, जबकि निफ्टी चार फीसदी टूटकर 8254 के करीब बंद हुआ। कोरोना वायरस के प्रकोप और कमजोर वैश्विक संकेतों से नए वित्त वर्ष 2020-21 के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 120& अंकों यानी 4.08 फीसदी की गिरावट के साथ 28,265.&1 पर बंद हुआ और निफ्टी &4&.95 अंकों यानी चार फीसदी की गिरावट के साथ 825&.80 पर रुका। निवेशकों को लगी &.20 लाख करोड़ की चपत नए वित्त वर्ष के पहले निवेशकों को &,20,6&&.05 करोड़ रुपए की चपत लगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ शेयर बाजारों में बिकवाली का जोर देखा गया। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 120&.18 अंक यानी 4.08 प्रतिशत लुढ़ककर 28,265.&1 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ बीसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण &,20,6&&.05 करोड़ घटकर 1,10,28,12&.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले, वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजारों में अ'छी तेजी दर्ज की गई थी।
नए वित्तवर्ष के पहले दिन 1200 अंक लुढ़का सेंसक्स, निफ्टी 4 फीसदी टूटा
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को नए वित्त वर्ष की शुरुआत नकारात्मक रुझानों के साथ हुई। कोरोना के कहर के चलते विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 1200 अंक से यादा लुढ़ककर 28,265 पर, जबकि निफ्टी चार फीसदी टूटकर 8254 के करीब बंद हुआ। कोरोना वायरस के प्रकोप और कमजोर वैश्विक संकेतों से नए वित्त वर्ष 2020-21 के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 120& अंकों यानी 4.08 फीसदी की गिरावट के साथ 28,265.&1 पर बंद हुआ और निफ्टी &4&.95 अंकों यानी चार फीसदी की गिरावट के साथ 825&.80 पर रुका। निवेशकों को लगी &.20 लाख करोड़ की चपत नए वित्त वर्ष के पहले निवेशकों को &,20,6&&.05 करोड़ रुपए की चपत लगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ शेयर बाजारों में बिकवाली का जोर देखा गया। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 120&.18 अंक यानी 4.08 प्रतिशत लुढ़ककर 28,265.&1 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ बीसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण &,20,6&&.05 करोड़ घटकर 1,10,28,12&.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले, वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजारों में अ'छी तेजी दर्ज की गई थी।
0 comments:
Post a comment