
नई दिल्ली (संवाद)। दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक दिल्ली में 2.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 24 घंटे के अंदर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के दूसरी बार झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले रविवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।भूकंप के झटके दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में एक साथ महसूस हुए थे। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में यह झटके शाम लगभग 5 बजकर 45 मिनट पर महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली का वजीराबाद भूकंप का केंद्र था। रविवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई।इस भूकंप की गहराई जमीन के अंदर आठ किलोमीटर मापी गई थी। हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। भूकंप के झटकों से लोग घबराकर बाहर निकलते दिखे। इस दौरान कई लोग तो जब तक कुछ समझ पाते, सब शांत हो चुका था। भूकंप के लिहाज से दिल्ली सिस्मिक जोन चार में आती है। दिल्ली में अधिकेंद्र वाले भूकंप इससे पूर्व 2004 और 2001 में भी आए थे। 2004 में जहां इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 थी वहीं 2001 में 3.4 रिकॉर्ड की गई थी।
0 comments:
Post a comment