नई दिल्ली। गुरुवार को सोना एक बार फिर 46200 के पार पहुंच गया है। बुलियन मार्केट में इस महीने यह पांचवां मौका है, जब सोना 46000 के पार पहुंचा है। गुरुवार सुबह 10 ग्राम सोने के भाव में 180 रुपये का उछाल आया और यह 46265 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद दोपहर को यह और अपनी चमक बिखेरते हुए 46536 पर पहुंच गया। आज सोना 999 के रेट में 451 रुपये का उछाल आया। इससे पहले 22 अप्रैल को 46085, 16 अप्रैल को 46928, 15 अप्रैल को 46536 और 13 अप्रैल को सोना 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड बना चुका है। देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।
सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, चांदी 900 रुपये चमकी, जानें 23 अप्रैल का भाव
नई दिल्ली। गुरुवार को सोना एक बार फिर 46200 के पार पहुंच गया है। बुलियन मार्केट में इस महीने यह पांचवां मौका है, जब सोना 46000 के पार पहुंचा है। गुरुवार सुबह 10 ग्राम सोने के भाव में 180 रुपये का उछाल आया और यह 46265 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद दोपहर को यह और अपनी चमक बिखेरते हुए 46536 पर पहुंच गया। आज सोना 999 के रेट में 451 रुपये का उछाल आया। इससे पहले 22 अप्रैल को 46085, 16 अप्रैल को 46928, 15 अप्रैल को 46536 और 13 अप्रैल को सोना 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड बना चुका है। देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।
0 comments:
Post a comment