पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पूरे पाकिस्तान में लॉकडाउन लागू नहीं किया जा सकता है।
नयी दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान कोरोना वायरस से अपने लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस की मार से पाकिस्तान भी बुरी तरह पस्त है और 56 की मौत हो चुकी है जबकि 4072 लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत समेत दुनिया कई देश कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए लॉकडाउन का सहारा ले रहा है। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पूरे पाकिस्तान में लॉकडाउन लागू नहीं किया जा सकता है। इमरान का कहना था, ''कोई ये न समझे कि पाकिस्तान में कोरोना का ख़तरा नहीं है। लेकिन 22 करोड़ लोगों को बंद नहीं कर सकते, ये नामुमकिन चीज़ है।
0 comments:
Post a comment