जयपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (आईसीएसआई) ने सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 5 मई तक बढ़ा दी है। इंस्टीट्यूट ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। सीएस सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम (सीएसईईटी) 28 मई, 2020 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। पहले आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अप्रेल, 2020 थी। जिसे अब बदलकर 5 मई कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट smash.icsi.in/Scripts/ CSEET/ Instructions_ CSEET पर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कोरोना के चलते लिया फैसला
देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईसीएसआई ने कंपनी सेकेट्रीज की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई है। ज्यादा जानकारी के लिए आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार अब कैंडिडेट्स 5 मई तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इसके चलते अब सीएएस परीक्षा के आवेदन की आखिरी तारीख को भी बढ़ाया जा रहा है।
0 comments:
Post a comment