जयपुर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतराशहर के 131 में से 106 कोरोना पॉजिटिव सिर्फ एक किमी के दायरे में राज्य में अब तक 383 मामले; 4 साल के बच्चे समेत आज 40 नए पॉजिटिव मिले जयपुर का रामगंज इलाका सील

जयपुर (संवाद)।राजस्थान में कोरोनो संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को 4 साल के बच्चे समेत 40 नए पॉजिटिव मिले। इनमें से 23 जयपुर के रामगंज, खोनागोरिया और घाट गेट इलाके से हैं। वहीं बीकानेर में छह, कोटा में पांच, झालावाड़ में दो, झुंझुनू, करौली, बांसवाड़ा और जोधपुर में भी एक-एक केस सामने आया। जयपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 131 मामले आ चुके हैं। इनमें 106 रामगंज और 16 उसके आसपास के क्षेत्रों के हैं। 106 सिर्फ 1 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले संक्रमित हैं। वहीं, राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 383 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक छह लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को राज्य में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इनमें जोधपुर में 9, जैसलमेर में 13, बांसवाड़ा में सात, जयपुर में छह, भरतपुर और बीकानेर में 3-3 और चूरू का एक केस था। अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन का डर जयपुर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 131 पर पहुंच गया है। इसमें शहर के रामगंज में 106 और उसके 16 आसपास के इलाके के लोग हैं। 106 लोग एक किमी के दायरे में रहने वाले हैं। बताया जाता है कि यह सभी ओमान से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। 25 मार्च से रामगंज और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। मंगलवार से इस इलाके में सख्ती और बढ़ा दी है। भीलवाड़ा : 10 दिन में सिर्फ एक केस आया भीलवाड़ा मे पिछले सोमवार यानी 29 मार्च से सिर्फ एक केस सामने आया है। वह केस चार दिन पहले सामने आया था। वहीं, 27 में से 14 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। इसमें से 9 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। पूरे शहर में 13 अप्रैल तक महाकफ्र्यू लगा है। झुंझुनूं : शहर के सीमा पर ही होगी जांच झुंझुनूं में 24 केस सामने आ चुके हैं। पूरे प्रदेश में झूंझुनूं ऐसा जिला है, जहां कोरोना सबसे ज्यादा आठ कस्बों तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बाद बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है। अब जिले में प्रवेश के सभी मार्गों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी, जो आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच करेगी और उसके बाद ही जिले में प्रवेश दिया जाएगा। यदि जांच में संदिग्ध लगा तो उसे वहां से सीधे क्वारेंटाइन भेज दिया जाएगा। प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 131 जयपुर में राजस्थान के 33 में से 23 जिलों में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 131 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 67 (इसमें 36 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 24, टोंक में 20, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, बीकानेर में 20, उदयपुर में 4, भरतपुर में 8, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 10, पाली में 2, कोटा में 15, जैसलमेर में 14, झालावाड़ में 2, करौली में 2, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है

जयपुर (संवाद)।राजस्थान में कोरोनो संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को 4 साल के बच्चे समेत 40 नए पॉजिटिव मिले। इनमें से 23 जयपुर के रामगंज, खोनागोरिया और घाट गेट इलाके से हैं। वहीं बीकानेर में छह, कोटा में पांच, झालावाड़ में दो, झुंझुनू, करौली, बांसवाड़ा और जोधपुर में भी एक-एक केस सामने आया। जयपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 131 मामले आ चुके हैं। इनमें 106 रामगंज और 16 उसके आसपास के क्षेत्रों के हैं। 106 सिर्फ 1 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले संक्रमित हैं। वहीं, राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 383 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक छह लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को राज्य में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इनमें जोधपुर में 9, जैसलमेर में 13, बांसवाड़ा में सात, जयपुर में छह, भरतपुर और बीकानेर में 3-3 और चूरू का एक केस था। अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन का डर जयपुर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 131 पर पहुंच गया है। इसमें शहर के रामगंज में 106 और उसके 16 आसपास के इलाके के लोग हैं। 106 लोग एक किमी के दायरे में रहने वाले हैं। बताया जाता है कि यह सभी ओमान से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। 25 मार्च से रामगंज और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। मंगलवार से इस इलाके में सख्ती और बढ़ा दी है। भीलवाड़ा : 10 दिन में सिर्फ एक केस आया भीलवाड़ा मे पिछले सोमवार यानी 29 मार्च से सिर्फ एक केस सामने आया है। वह केस चार दिन पहले सामने आया था। वहीं, 27 में से 14 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। इसमें से 9 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। पूरे शहर में 13 अप्रैल तक महाकफ्र्यू लगा है। झुंझुनूं : शहर के सीमा पर ही होगी जांच झुंझुनूं में 24 केस सामने आ चुके हैं। पूरे प्रदेश में झूंझुनूं ऐसा जिला है, जहां कोरोना सबसे ज्यादा आठ कस्बों तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बाद बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है। अब जिले में प्रवेश के सभी मार्गों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी, जो आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच करेगी और उसके बाद ही जिले में प्रवेश दिया जाएगा। यदि जांच में संदिग्ध लगा तो उसे वहां से सीधे क्वारेंटाइन भेज दिया जाएगा। प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 131 जयपुर में राजस्थान के 33 में से 23 जिलों में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 131 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 67 (इसमें 36 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 24, टोंक में 20, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, बीकानेर में 20, उदयपुर में 4, भरतपुर में 8, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 10, पाली में 2, कोटा में 15, जैसलमेर में 14, झालावाड़ में 2, करौली में 2, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है
0 comments:
Post a comment