
जयपुर. राजस्थान जाट महासभा की ओर से कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कोरोना वारियर्स तथा जरूरतमंदों को मास्क वितरण किया जा रहा है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील और महासचिव मदन चौधरी ने बताया कि महासभा की ओर से मानसरोवर स्थित केसर नगर कार्यालय में हाईजीन का पूरा ध्यान रखते हुए मास्क तैयार करवाए जा रहे हैं। इन मास्क को नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों और गरीब, आम लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक सांगानेर, मानसरोवर, प्रताप नगर में चार हजार से ज्यादा मास्क बांटे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 10 हजार मास्क तैयार करके बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही महासभा की ओर से जरूरतमंदों के लिए राशन के पैकेट तैयार करवाकर दिए जा रहे हैं।
0 comments:
Post a comment