
नई दिल्ली . खाकी में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने में तैनात पांच और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस पुलिस थाने से अब तक 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने दिल्ली पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी है। बीते दिनों भी दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के संक्रमण की बात सामने आई थी। अब दिल्ली पुलिस के पांच जवान और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 पहुंच गई है।
0 comments:
Post a comment