जोधपुर ( कास.)। मदद करने वाले हाथों और प्रार्थना करने वाले होठों से कोरोना को हराना हैं। यह कहना है हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष रफ़ीक़ कारवां का। उन्होंने अपना एक कोरोना जागरूकता संदेश का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। इस विडियो में उन्होंने कहा कि जोधपुर वासियों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और घरों मे ही रहने की अपील की है। सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने पर आप किसी और का नहीं, बल्कि अपना और अपने परिवार का ही नुकसान कर रहे हैं। हम सभी को डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, पत्रकार व सफाईकर्मियों सहित सभी कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करना चाहिए। क्योंकि इस विपदा की घड़ी में भी सेवा के लिए हमारे पास आ रहे हैं। हमें उनका सहयोग करना चाहिए, ना कि उनके साथ दुव्र्यवहार करें। कोरोना महामारी से पूरा विश्व अपने अपने स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना से लड़ाई में लॉकडाउन ही एक कारगर उपाय सिद्ध हुआ है लेकिन लॉकडाउन से मजदूर वर्ग और गरीब परिवारों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a comment