मुम्बई . कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का कहर भारत समेत दुनियाभर में जारी है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोगों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। विवेक ओबेराय ने कोरोना संकट में फंसे लोगों के लिए मदद की पहल की है। पहले उन्होंने 12 परिवारों के भोजन की जिम्मेदारी ली, लेकिन जब उनको पता चला कि ऐसे कई और परिवार हैं तो मदद का दायरा बढ़ा दिया। विवेक ओबेराय ने बताया कि वे प्रवासी मजदूरों को भोजन और पैसों की मदद कर रहे हैं। अब तक 5000 परिवारों को मदद की है। अब उनके इस कैम्पेन ‘साथ’ को सोशल मीडिया के जरिए आगे बढ़ाया जाएगा। इससे लोगों की जल्दी और सीधे मदद हो पाएगी।
Dainik Chamakta Rajasthan to provide lightning fast, reliable and comprehensive informative information to our visitors in the form of news and articles.
0 comments:
Post a comment