जयपुर। देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में शुमार जेईई और नीट को को क्रैक करना आसान नहीं होता है। इसके लिए धैर्य के साथ कड़ी मेहनत और तैयारी के बाद ही सफलता मिलती है। वर्तमान में कोरोना वायरस ने स्टूडेंट्स की चुनौतियों को पहले से कई गुना बढ़ा दिया है। वे एकाग्रता की कमी से लेकर अपने मनोबल को ऊंचा बनाए रखने की जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि पॉजिटिव रहकर परिस्थितियों का सामना करना ही मौजूदा मुश्किलों का है हल। उसी से स्टूडेंट जीतेंगे हर बाजी। जेईई एवं नीट की परीक्षा अब जुलाई महीने में होनी है। लेकिन बहुत से सवाल चल रहे हैं स्टूडेंट्स के मन में। खासकर जो 12वीं का एग्जाम देने के साथ ही जेईई या नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। संशय के बीच किस प्रकार की मुश्किलों व मानसिक परेशानियों से वे दो-चार हो रहे हैं।
Home
breaking
common
coronavirus
jaipur
rajasthan
Slider
निराश न हों, पॉजिटिव रहकर करें समय का बेहतर उपयोग
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a comment