प्रदेश में 26 हजार राशन की दुकानें हैं, सरकार के इस निर्णय के बाद साल के अंत तक इनकी संख्या एक लाख पार जा सकती है
जयपुर ।
राज्य सरकार ने राशन की दुकानों पर अब ई-मित्र केंद्र खोलने के आदेश दिए हैं। इससे राशन वितरकों की आय में वृद्धि होने के साथ ही आम जनता को अपने सरकारी काम निबटाने में सहूलियत मिलेगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना ने बताया कि राशन वितरकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ई-मित्र के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली और राशन वितरण का काम बाधित नहीं हो। वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए उपलब्ध बजट या राशि का उपयोग ई-मित्र कियोस्क के संचालन में भी नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार की वित्तीय, तकनीकी या अन्य सहायता नहीं दी जाएगी। राशन वितरकों को इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग द्वारा निर्धारित पत्र में आवेदन करना होगा। इसके अलावा निर्धारित शर्तो एवं मापदंडों का पालन करना होगा। अभी प्रदेश में करीब 70 हजार ई मित्र केंद्र हैं। औसतन हर माह 50 लाख लोग ईमित्र का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रदेश में 26 हजार राशन की दुकानें हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद साल के अंत तक इनकी संख्या एक लाख पार जा सकती है।
0 comments:
Post a comment