![]() |
सादर प्रकाशनार्थ
जयपुर
28.5.2020
दूसरे चरण में अस्थि विसर्जन हेतु 65 परिवारों को निशुल्क बसों से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया......... कालीचरण सराफ
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने आज दूसरे चरण में अस्थि विसर्जन हेतु जाने वाले मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के 65 परिवारों को निशुल्क बसों से हरिद्वार के लिए रवाना किया जो लॉक डाउन के चलते अपने दिवंगतों की अस्थियों को गंगाजी में प्रवाहित नहीं कर पाए थे।
सराफ ने कहा कि मेरा यह प्रयास है कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे परिवार जिन्होंने लॉक डाउन के दौरान अपने परिजनों को खोया और उनकी अंत्येष्ठि के पश्चात आर्थिक कारण अथवा अनुमति के अभाव में उनका अस्थि विसर्जन नहीं पाए हैं, वे सभी अस्थि विसर्जन कर पाएं जिससे हिन्दू मान्यताओं एवं शास्त्रानुसार दिवंगत आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो पाए।
सराफ ने बताया कि प्रथम चरण में 22 मई को 35 परिवारों को हरिद्वार रवाना किया गया था, जो अपने परिजनों का अस्थि विसर्जन करके सकुशल जयपुर लौट चुके हैं। इसी व्यवस्था के तहत आज दूसरे चरण में 65 परिवारों को निशुल्क बसों से रवाना किया गया है, इनके रहने, खाने, आने जाने का सम्पूर्ण इंतजाम निशुल्क होगा।
हरिद्वार के लिए रवाना होते समय परिजनों ने विधायक कालीचरण सराफ का आभार जताते हुए कहा कि मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए विधायक कालीचरण सराफ ने हमारी पीड़ा को समझा और अपने सामाजिक सरोकारों को पूरा करते हुए हमारे हरिद्वार जाने की निशुल्क व्यवस्था की, उसके लिए हम उनका ह्रदय से धन्यवाद करते हैं।
सराफ ने कहा कि बसों को रवाना करते समय सोशल डीस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया गया और सभी को मास्क, सैनेटाइजर, इत्यादि साथ में दिए गए। इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, यस संस्था के अध्यक्ष श्री आशीष सराफ,यात्रा के संयोजक श्री सुरेंद्र शर्मा, शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रहम कुमार सैनी, मण्डल अध्यक्ष खुशविन्दर सिंह व जितेंद्र अजमेरा, मंडल प्रभारी सुरेन्द्र पालीवाल, पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा, पूर्व पार्षद संजीव शर्मा व भगवान दास मनवानी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राज कुलदीप सिंह, रामपाल जैन, धर्मा चौधरी, गौरव तिवाड़ी, मनोज पिंगोलिया, हेमंत सिंह आई टी प्रमुख डी डी सैनी, मंडल महामंत्री राजेश शर्मा, हिमांशु जैन, करण सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जगदीश खत्री
मीडिया प्रभारी
0 comments:
Post a comment