
बीकानेर. बीकानेर में 13 दिन की राहत के बाद रविवार देररात को आई जांच रिपोर्ट में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। एक बार फिर पीबीएम अस्पताल की फिर बड़ी चूक से बीकानेर में एक बार फिर कोरोना की दस्तक हो गई है। इस महिला के पॉजिटिव आने के साथ ही अब बीकानेर में कारोना मरीजों का आंकड़ा 38 पहुंच गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि रविवार को 55 सैम्पलों की रिपोर्ट आई, जिसमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला पीबीएम अस्पताल में संविदा पर कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक यह महिला कार्मिक नागौर की गर्भवती महिला के संपर्क में आई थी। वहीं दूसरी ओर पॉजिटिव मरीज आने के बाद सीएमएचओ डॉ.मीणा अपनी टीम आरआरटी प्रभारी डॉ. रमेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा एवं एपिडियोमॉलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ के साथ जयपुर रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के पीछे महिला के घर पहुंच गए। डॉ. मीणा ने बताया कि महिला के संपर्क में आए करीब 25 जनों को क्वारेंटाइन कराया गया है। विदित रहे कि बीकानेर में अब तक 38 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं, जिसमें से एक महिला की मौत हो चुकी है।
0 comments:
Post a comment