
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर बहन पिया सुतारिया के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर को साझा किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जाहिर है कि हम जुड़वां हैं। हम बेबी मोमोज की तरह दिख रहे हैं। पुचकारे जाने के लिए हमेशा तैयार तारा हाल ही सिद्धार्थ मल्होत्रा संग म्यूजिक वीडियो ‘मसकली 2.0’ में नजर आई थीं। आगामी फिल्म की बात करें तो तारा मिलन लुथरिया की फिल्म ‘तड़प’ में नजर आएंगी। यह तेलुगु की हिट फिल्म ‘आरएक्स 100’ का रीमेक है। साथ ही वे मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलेन 2’ में भी लीड किरदार में नजर आएंगी।
0 comments:
Post a comment